Advertisement

MP: किसानों को मिलता रहेगा '0' फीसदी ब्याज पर कर्ज

मध्य प्रदेश सरकार किसानों को शून्य फीसदी ब्याज पर कर्ज दे रही है, और इस योजना को आगे भी जारी रखने पर सहमति जताई है. यानी जून के बाद, अगले वित्त वर्ष 2015-16 में भी किसानों को यह लाभ मिलता रहेगा.

Shivraj Singh Chauhan (file) Shivraj Singh Chauhan (file)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार किसानों को शून्य फीसदी ब्याज पर कर्ज दे रही है, और इस योजना को आगे भी जारी रखने पर सहमति जताई है. यानी जून के बाद, अगले वित्त वर्ष 2015-16 में भी किसानों को यह लाभ मिलता रहेगा.

राजधानी भोपाल में कैबिनेट की मंगलवार को बैठक हुई. इसका ब्यौरा देते हुए सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है. देश का एक मात्र राज्य मध्य प्रदेश है, जहां किसानों को शून्य फीसदी ब्याज दर पर कर्ज दिया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह योजना हालांकि जून तक ही लागू है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे अगले वर्ष तक जारी रखने पर सहमति जताई है.

मिश्रा ने बताया कि राज्य में सड़कों के निर्माण के संदर्भ में भी कैबिनेट में निर्णय लिया गया है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement