Advertisement

गुजरात: मिनटों में लुट गई गिरी हुई शराब

दरअसल, यह घटना बनासकांठा के धनेरा तालुका स्थित समरवाड़ा गांव के पास हुई. गांव में दुर्घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई. कुछ ही मिनटों में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां जुट गए और शराब और बीयर की बोतलें लूट लीं.

गुजरात: मिनटों में लुट गई गिरी हुई शराब गुजरात: मिनटों में लुट गई गिरी हुई शराब
सूरज पांडेय
  • बनासकांठा,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

गुजरात के बनासकांठा जिले में शराब ले जा रहे एक ट्रक के पलट जाने के बाद तो जैसे इलाके के लोगों की चांदी हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के रिहायशी इलाके से लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े और जो जितनी शराब की बोतलें उठा सकते थे, लेकर चलते बने.

पलटा ट्रक, लुट गई शराब
उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है और इसलिए ग्रामीण यह मौका नहीं गंवाना चाहते थे. दरअसल, यह घटना बनासकांठा के धनेरा तालुका स्थित समरवाड़ा गांव के पास हुई. गांव में दुर्घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई. कुछ ही मिनटों में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां जुट गए और शराब और बीयर की बोतलें लूट लीं.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस पहुंची, तो उन्हें ट्रक में कुछ टूटी बोतलें ही मिली और पूरी ट्रक खाली थी, क्योंकि तब तक ग्रामीण सारी बोतलें लूट कर चले गए थे. घटनास्थल से ड्राइवर भी फरार था. राज्य में शराब का सेवन और बिक्री दोनों ही बैन है, लेकिन इस घटना ने यह साबित कर दिया कि बैन का असर शराब तस्करों पर बिल्कुल नहीं पड़ा है. बनासकांठा में तस्कर घरों तक शराब पहुंचाने की भी पेशकश करते हैं. सूत्रों की माने तो धनेरा में पुलिस चौकी के नजदीक खुले में भी शराब बिकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement