Advertisement

लॉकडाउन में भी शुरू इन शोज की तैयारी, घर बैठे दीजिए ऑडिशन

कौन बनेगा करोड़पति, घर घर सिंगर, माधुरी डांस शो और डांस दीवाने जैसे बड़े रियलिटी शोज जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि मेकर्स ने इन शोज को पर्दे पर कमबैक कराने के लिए क्या तैयारियां की हुई हैं और वो कौन से शोज हैं जिनकी वापसी करने की खबरें हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जब लॉकडाउन का ऐलान किया गया तो पूरा देश एक साथ थम गया. खेल और बाजार की तरह मनोरंजन जगत पर भी इसकी मार पड़ी. जो फिल्में बन चुकी थीं उन्हें रिलीज करना मुमकिन नहीं था और जो बन रही थीं उनकी शूटिंग जहां की तहां रुक गई. इसी तरह टीवी शोज की शूटिंग भी रुक गई और शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट होने बंद हो गए. वक्त धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और बाकी दुनिया की तरह भारत भी कोरोना के साथ लड़ाई में पूरा दमखम लगा रहा है.

Advertisement

हालांकि बावजूद इसके अभी ये नहीं कहा जा सकता कि हालात कब तक बेहतर होंगे. ऐसे में टीवी शोज के मेकर्स ने ऐसे इंतजाम किए हैं जिससे घर बैठे दर्शकों को अपने पसंदीदा शोज देखने को मिलते रहें. कौन बनेगा करोड़पति, घर घर सिंगर, माधुरी डांस शो और डांस दीवाने जैसे बड़े रियलिटी शोज जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि मेकर्स ने इन शोज को पर्दे पर कमबैक कराने के लिए क्या तैयारियां की हुई हैं और वो कौन से शोज हैं जिनकी वापसी करने की खबरें हैं.

कौन बनेगा करोड़पति

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के साथ एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर वापस आ रहे हैं. ये कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन होगा. सबसे बड़ी बात है कि अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 12 का अपने घर पर शूट भी किया है. हाल ही में सोनी टीवी ने केबीसी 12 का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बी लोगों को रजिस्टर करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

Advertisement

रोडीज

उधर रोडीज के ऑनलाइन ऑडिशन के लिए भी वेबसाइट्स और टीवी पर विज्ञापन आने शुरू हो गए हैं और मेकर्स ने इसके ऑनलाइन एंट्री मंगवाना शुरू कर दी हैं. रोडीज पहले से ही काफी चर्चित रियलिटी टीवी शो है इसलिए जाहिर है कि एमटीवी लॉकडाउन के दौरान भी इसके नए सीजन को रोकना नहीं चाह रहा है.

घर घर सिंगर

नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ साथ मिलकर जी टीवी के नए शो घर घर सिंगर का हिस्सा बनने को तैयार हैं. इसमें उनके साथ बहन सोनू कक्कड़ भी होंगी. इस शो के जरिए ये सभी बहन-भाई मिलकर देश के पहले लॉकडाउन सिंगिंग सुपरस्टार की खोज करेंगे. नेहा, टोनी और सोनू कक्कड़ के इस शो में ना सिर्फ कंटेस्टेंट अपने घर से ऑडिशन देते नजर आएंगे बल्कि इन तीनों बहन-भाई का लाइफस्टाइल भी फैन्स को देखने को मिलेगा.

रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उठा सवाल, दूरदर्शन ने दी ये सफाई

क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल

डांस दीवाने

इसी क्रम में कलर्स के चर्चित शो डांस दीवाने के ऑडिशन भी ऑनलाइन शुरू हो गए हैं. वेबसाइट वूट पर डांसर्स अपने डांस वीडियो अपलोड कर सकते हैं. शर्त ये है कि एक वीडियो 50 एमबी से ज्यादा का नहीं होना चाहिए. हालांकि आगे की प्रक्रिया मेकर्स किस तरह करेंगे ये देखना जरूर दिलचस्प होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement