Advertisement

लंदन में भारतीय थीम वाले कैफे के बाहर प्रदर्शन

उत्तरी लंदन स्थित टोट्टेनहम के द ब्लाइटी इंडिया कैफे की ओर से बताया गया कि उसने राष्ट्रमंडल की महान शक्ति भारत से प्रेरणा लेकर साज-सज्जा, मेन्यू और माहौल को तैयार किया है.

महात्मा गांधी महात्मा गांधी
केशवानंद धर दुबे
  • नईदिल्ली,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

भारतीय थीम पर आधारित और ‘द गांधी वेगन’ नाश्ते की पेशकश करने वाला एक कैफे कुछ कार्यकर्ताओं के निशाने पर है. उन कार्यकर्ताओं का मानना है कि कैफे से ब्रिटिश साम्राज्य का महिमामंडन हो रहा है.

उत्तरी लंदन स्थित टोट्टेनहम के द ब्लाइटी इंडिया कैफे की ओर से बताया गया कि उसने राष्ट्रमंडल की महान शक्ति भारत से प्रेरणा लेकर साज-सज्जा, मेन्यू और माहौल को तैयार किया है. हालांकि लेबर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक ऑनलाइन याचिका के जरिए टोट्टेनहम के सांसद डेविड लैमी से कैफे को नाम में परिवर्तन के लिए बाध्य करने का आग्रह किया है.

Advertisement

बता दें कि यह कैफे लंदन में ब्लाइटी कॉमनवेल्थ द्वारा स्थापित दूसरे स्थान पर है. यह कॉमनवेल्थ देशों से कॉफी बीन्स की सोर्सिंग के कॉसेप्ट पर आधारित है.

भारतीय मूल के कार्यकर्ता जैनब खान ने कुछ अन्य लोगों के साथ पेश की गई याचिका में नोट किया है कि इस कैफे की दीवार हिंदी और महात्मा गांधी से सुशोभित है. इसका मालिक भारतीय नहीं हैं, और खाना भी भारतीय नहीं है. जो स्पष्ट रूप से बहुत से भारतीयों को अपमानजनक लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement