Advertisement

....जब बराक ओबामा ने कहा, पीएम मोदी मुझसे कम सोते हैं

रविवार सुबह पालम एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया. हैदराबाद हाउस में चाय की केतली की गर्माहट दोनों के रिश्तों में घुलती दिखी तो साझा बयान के दौरान प्रधानमंत्री ने ओबामा के साथ दोस्ती की नई केमिस्ट्री पर खुशी जताई. ओबामा ने हंसी-ठिठोली में सही यह जता दिया कि दोनों आपस में राजनीति से इतर आपसी मुद्दों पर, यहां तक कि सोने की आदतों पर भी चर्चा करते हैं.

साझा बयान जारी करते राष्ट्रपति ओबामा ओर प्रधानमंत्री मोदी साझा बयान जारी करते राष्ट्रपति ओबामा ओर प्रधानमंत्री मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

रविवार सुबह पालम एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया. हैदराबाद हाउस में चाय की केतली की गर्माहट दोनों के रिश्तों में घुलती दिखी, तो साझा बयान के दौरान प्रधानमंत्री ने ओबामा के साथ दोस्ती की नई केमिस्ट्री पर खुशी जताई. दोनों नेताओं के बीच रिश्तों की यह इबारत और भी पक्की तब हुई, जब ओबामा ने हंसी-ठिठोली में सही, यह जता दिया कि दोनों आपस में राजनीति से इतर आपसी मुद्दों पर, यहां तक कि सोने की आदतों पर भी चर्चा करते हैं.

Advertisement

हैदराबाद हाउस में साझा बयान के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनमें और बराक ओबामा में अच्छी दोस्ती हो गई है और दोनों के बीच जो बातचीत हुई है, उसे पर्दे में ही रहने देना बेहतर है. मोदी ने कहा, 'मैं और बराक अब अच्छे दोस्त हो गए हैं. हमने कई मुद्दों पर बातचीत की, जिन्हें पर्दे में रहने दिया जाए, तो अच्छा है. हमने आपस में मजाक भी साझा करते हैं.'

दूसरी ओर, बराक ओबामा ने पीएम की बात पर स‍हमति जताते हुए कहा, 'यह सच है कि हमने कई मुद्दों पर बात की. हमने यह भी बात की कि कौन कितना सोता है और मुझे प्रधानमंत्री ने बताया कि वह मुझसे भी कम सोते हैं. हालांकि इसका एक कारण यह हो सकता है कि वह अभी नए हैं. मुझे लगता है जब उन्हें भी शासन करते हुए 6 साल हो जाएंगे, तो उनकी नींद एक घंटे बढ़ जाएगी.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement