Advertisement

लव सोनिया: ट्रेलर पर हफ्ते में 1 करोड़ से ज्यादा व्यू, डायरेक्टर भी हैरान

चाइल्ड ट्रैफिकिंग की कड़वी सच्चाई को बयां करती फिल्म लव सोनिया का ट्रेलर रिलीज के बाद देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया था. इसे मिला हैरान कर देने वाला रिस्पॉन्स देख कर निर्माता और निर्देशक काफी रोमांचित हैं.

फिल्म का पोस्टर फिल्म का पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

इस सप्ताह की शुरुआत में रिलीज हुए 'लव सोनिया' के ट्रेलर को अबतक 11,700,000 व्यू मिल चुके हैं, जिसे देखकर फिल्म के निर्देशक तबरेज नूरानी काफी रोमांचित हैं. नूरानी ने एक बयान में कहा, "मैं 'लव सोनिया' को सभी जगहों से मिल रहे प्यार और सराहना से काफी खुश और रोमांचित हूं."

ज्यादातर सराहना फिल्म की कास्ट और क्रू की हो रही है, जिसने भारतीय दर्शकों तक फिल्म को पहुंचाने के लिए अथक कार्य किया है. असली घटना से प्रेरित फिल्म 'लव सोनिया' सोनिया की कहानी दिलों को झकझोर कर रख देने वाली है.

Advertisement

यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो भारत, हॉन्ग कॉन्ग और लॉस एंजलिस में फैले मानव तस्करी नेटवर्क से अपनी बहन को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाती है. फिल्म में मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, अनुपम खेर, सई ताम्हणकर, आदिल हुसैन, डेमी मूरे और फ्रीडा पिन्टो शामिल हैं.

'लव सोनिया' 14 सितंबर को रिलीज होगी. देखना यह होगा कि फिल्म को जितना अच्छा रिस्पॉन्स सोशल मीडिया पर मिल रहा है उतना ही अच्छा रिस्पॉन्स क्या इसे बॉक्स ऑफिस पर भी मिल पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement