Advertisement

LPG सिलेंडर के दाम 5 महीने में 97 रुपये तक घटे: सरकार

पेट्रोल और डीजल की आसमान पर पहुंच चुकी कीमतों के बीच सरकार ने कहा है कि रसोई गैस के मोर्चे पर आम आदमी को राहत मिली है. पेट्रोलियम और प्राकृति‍क गैस मंत्रालय की मानें तो पिछले 5 महीनों के भीतर दिल्ली में एलपीजी  सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये तक की कमी आई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

पेट्रोल और डीजल की आसमान पर पहुंच चुकी कीमतों के बीच सरकार ने कहा है कि रसोई गैस के मोर्चे पर आम आदमी को राहत मिली है. पेट्रोलियम और प्राकृति‍क गैस मंत्रालय की मानें तो पिछले 5 महीनों के भीतर दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 96.50 रुपये की कमी आई है.

मंत्रालय की तरफ से यह सफाई उन अफवाहों के बाद आई है, जिसमें कहा जा रहा था कि हाल के महीनों में एलपीजी की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. हालांकि इस पर मंत्रालय ने तस्वीर साफ की है और कहा है कि इस दौरान कीमतें बढ़ने की बजाय घटी हैं.

Advertisement

मंत्रालय ने बताया कि एलपीजी (गैर-सब्सिडी वाले) सिलेंडर की दिल्ली में रिटेल कीमतें दिसंबर 2017 में 747 रुपये थी, लेक‍िन मई 2018 में यह घटकर 650.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गई है. इसका मतलब है कि कीमतों में 96.50 रुपये की कमी आई है. सरकार ने बताया कि सब्स‍िडी के बाद ग्राहकों को मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी दिसंबर 2017 में 495.69 रुपये से घटकर मई 2018 में 491.21 पर आ गई है.

मंत्रालय ने कहा कि हम उन खबरों का पूरी तरह से खंडन करते हैं, जिनमें एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की बात कही गई थी.  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक 1 मई से दिल्ली में एक सब्स‍िडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 491.21 प्रति स‍िलेंडर चुकाने पड़ रहे हैं. ये दाम कोलकाता में 494.23, मुंबई 488.94 और चेन्नई में 479.42  रुपये हो गए हैं.

Advertisement

वहीं, गैर-सब्स‍िडी वाले एलपीजी सिलेंडर की बात करें, तो इसके लिए आपको दिल्ली में 650.5 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 674 रुपये, चेन्नई में 623 रुपये और मुंबई में 663 रुपये प्रति स‍िलेंडर चुकाने पड़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement