Advertisement

बिल नहीं भरा तो UP में दो सरकारी विभागों की 'बिजली गुल'

लखनऊ में लेसा यानी लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन ने बकाया बिल नहीं जमा करने पर फोरेंसिक लैब और समाज कल्याण के होस्टल के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो सरकारी विभागों की ओर से बिजली का बकाया बिल नहीं जमा किया गया, तो उनकी बिजली ही गुल कर दी गई. लखनऊ में लेसा यानी लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन ने बकाया बिल नहीं जमा करने पर फोरेंसिक लैब और समाज कल्याण के होस्टल के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं.

यह कार्रवाई बिजली विभाग ने एक महीने से ज्यादा समय से बिल नहीं जमा करने पर की है. फोरेंसिक विभाग पर लगभग 16 लाख रुपये बिल बकाया है, जबकि समाज कल्याण के होस्टल पर करीब 26 लाख रुपये का बिल बकाया है. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग उन सभी के बिजली कनेक्शन काट रहा है, जिनका बिल काफी समय से जमा नहीं हुआ है.

Advertisement

इसी कड़ी में फोरेंसिक विभाग के बिजली कनेक्शन को भी काटा गया है. फोरेंसिक विभाग पर करीब 16 लाख रुपये का बिल बकाया था, जिसको बिजली विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी नहीं जमा किया गया. लिहाजा बिजली विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए फोरेंसिक विभाग के बिजली कनेक्शन को काट दिया है.

इस विभाग के बिजली कनेक्शन काटे जाने से कई अहम सरकारी काम प्रभावित हो रहे हैं. फोरेंसिक विभाग ही पुलिस रिपोर्ट्स का विश्लेषण करता है. साथ ही यह विभाग कई अहम बिंदुओं पर कार्य करता है. फिलहाल इस विभाग को बिल न जमा करने की वजह से बिजली के संकट से जूझना पड़ रहा है.

इसी तरह समाज कल्याण विभाग के द्वारा बिजली का बिल नहीं जमा करने पर कनेक्शन काटा गया है. इस विभाग पर करीब 26 लाख रुपये का बिल बकाया है. समाज कल्याण के इस होस्टल में काफी लोग रहते है, जिनको अब बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

Advertisement

मामले में बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर का कहना है कि फोरेंसिक विभाग और समाज कल्याण को नोटिस दिया गया. साथ ही बार-बार बताया गया, लेकिन दोनों विभागों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. लिहाजा मजबूर होकर बिजली विभाग को कड़ा रुख अपना पड़ा और बिजली कनेक्शन काटने पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement