Advertisement

लखनऊ: मेट्रो पुल का हिस्सा कार पर गिरा, हड़कंप

लखनऊ के सरोजनीनगर में मेट्रो के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया.

अमित कुमार दुबे/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

लखनऊ के सरोजनीनगर में मेट्रो के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया. शटरिंग खुलने से सीमेंट और ‌ग‌िट्टी नीचे खड़ी एक कार पर जा गिरी. हालांकि राहत की बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

कार पर गिरा मलबा
लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शहीद पथ के पास शनिवार दोपहर अचानक मेट्रो के यूगर्डर की शटरिंग खुल गई जिससे सीमेंट-मिट्टी नीचे गिर गई. इस दौरान फ्लाईओवर के नीचे खड़ी एक कार पर मलबा जा गिरा. कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो
मेट्रो प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, जिसका काम पिछले कुछ समय से तेजी के साथ चल रहा है. मेट्रो का फस्ट फेज एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक तैयार होना है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement