Advertisement

लखनऊ के 'छप्पन भोग' पर आयकर विभाग का छापा, मिले कई अहम दस्तावेज

Lucknow के मशूहर मिठाई की दुकान Chappan Bhog के स्टोर्स पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है. छप्पन भोग के मालिक पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की आशंका पर छापा मारा गया है. आयकर विभाग के 31 अफसरों की टीम ने यह छापा मारा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

लखनऊ के मशूहर मिठाई स्टोर्स की चेन छप्पन भोग के स्टोर्स पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ आधा दर्जन अलग-अलग व्यवसाय से जुडे़ दो दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. छापेमारी की गई जगहों में राजधानी लखनऊ और कानपुर की कई रियल स्टेट कंपनी के अलावा पान मसाला व्यापारी और शेयर ट्रेडिंग कंपनी शामिल है. छप्पन भोग के मालिक पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की आशंका पर छापा मारा गया है. आयकर विभाग के 31 अफसरों की टीम ने यह छापा मारा.

Advertisement

छापेमारी की इस कार्रवाई में करोड़ों की टैक्स चोरी का पता चला है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक ये लोग करोड़ों के टैक्स की चोरी करके अलग-अलग व्यवसायों मे पैसा लगा रहे थे. छापेमारी में बेनामी संपत्ति के भी तमाम दस्तावेज मिले हैं. छापेमारी की कार्रवाई सुबह आठ बजे से शुरू होकर देर रात तक चलती रही. अधिकारियों ने तमाम बरामद दस्तावेज, करोड़ों की नकदी और जेवर जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी के कैंट के छप्पन भोग मिठाई की दुकान और उसके स्टोर्स पर आयकर विभाग ने छापा मारा. आयकर अधिकारी छप्पन भोग के मालिकों से पूछताछ भी की. गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे छापेमारी का सिलसिला शुरू किया गया जो देर रात तक चला. आयकर विभाग के छापेमारी टीम के साथ कैंट पुलिस की आरआरएफ टीम भी मौजूद थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement