Advertisement

लखनऊ हिंसा: आरोपियों के घर पर पुलिस की रेड, घर पर ताला लगाकर भागे लोग

लखनऊ में हिंसा के बाद अब आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी.  लोग अपने घरों पर ताले लगाकर गायब हो गए है. इसके साथ ही आरोपियों के घरों पर पुलिस रिकवरी नोटिस भेज रही है.

लखनऊ पुलिस ने पिछले दिनों उपद्रवियों के फोटो जारी कर उनकी पहचान करने को कहा था लखनऊ पुलिस ने पिछले दिनों उपद्रवियों के फोटो जारी कर उनकी पहचान करने को कहा था
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

  • आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू
  • करीब 100 लोगों को रिकवरी नोटिस भेजा गया
  • आरोपियों की तलाश के लिए रेड डाल रही पुलिस

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में पिछले हफ्ते लखनऊ में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने हिंसा के बाद अब आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.  लोग अपने घरों पर ताले लगाकर गायब हो गए हैं. साथ ही आरोपियों के घरों पर पुलिस रिकवरी नोटिस भेज रही है.

Advertisement

पुलिस की ओर से अब तक करीब 100 लोगों को रिकवरी नोटिस भेजा गया है. हालांकि लोगों ने पुलिसिया कार्रवाई पर खासा रोष जताया.

पुलिस ने गायब हुए लोगों के घरों पर रेड डाली थी. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार रेड डाल रही है.

हिंसा में शामिल लोगों को नोटिस

इससे पहले लखनऊ प्रशासन ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. अभी तक 82 लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है. इन सभी लोगों को अदालत में हाजिर होकर यह बताना होगा कि आखिर हिंसा में पहचाने जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए.

प्रशासन की ओर से यह नोटिस लखनऊ में हुए नुकसान की भरपाई के लिए भेजा जा रहा है. नोटिस उन लोगों को भेजा गया है जिनको इस घटना के दौरान नुकसान हुई संपत्ति का जिम्मेदार माना गया है.

Advertisement

फोटो और वीडियो में पहचान के बाद नुकसान के लिए जो लोग जिम्मेदार माने गए हैं उनसे जिला प्रशासन ने नोटिस भेजकर भरपाई के लिए पूछा है. आरोपी लोगों को नोटिस का जवाब देने के लिए एक महीने का समय दिया गया है. जवाब न देने पर आरोपियों से जिला प्रशासन वसूली शुरू करेगा. वसूली नहीं होने पर कुर्की का आदेश जारी किया जाएगा.

213 एफआईआर दर्ज

लखनऊ में हुई गिरफ्तारी पर डीजीपी मुख्यालय ने सोमवार को आंकड़े जारी किए थे. सीएए के खिलाफ प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी में 10 दिसंबर से अब तक की कार्रवाई में पूरे प्रदेश में अब तक कुल 213 एफआईआर दर्ज हुई जबकि 925 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैंय. साथ ही 5558 लोगों के खिलाफ निषेधात्मक कार्रवाई की गई है.

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामलों में 81 एफआईआर दर्ज की गई है. 120 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 7513 ट्विटर पोस्ट, 9076 फेसबुक पोस्ट, 172 यूट्यूब वीडियो पर कार्रवाई की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement