Advertisement

सैक्रेड गेम्स पर मधुर भंडारकर को पसंद नहीं आया राहुल गांधी का ट्वीट, कसा तंज

सैक्रेड गेम्स: राहुल गांधी के ट्वीट पर मधुर का तंज, याद आई इंदु सरकार

राहुल गांधी, मधुर भंडारकर राहुल गांधी, मधुर भंडारकर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

जाने-माने फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सैक्रेड गेम्स पर किए गए ट्वीट से खुश नहीं हैं. एक ओर जहां दूसरे बी-टाउन सेलेब्स राहुल गांधी के ट्वीट की सराहना कर रहे हैं वहीं मधुर भंडारकर ने उनपर निशाना साधा है.

दरअसल, सैक्रेड गेम्स विवाद पर राहुल ने ट्वीट कर लिखा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकार है. इसके बाद से कई सेलेब्स ने उनके विचारों का सम्मान किया. लेकिन मधुर भंडारकर को उनकी फिल्म इंदू सरकार की याद आ गई.

Advertisement

'सैक्रेड गेम्स' विवाद पर बोले सैफ- सरकार की आलोचना पर हत्या संभव

भंडारकर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट लिखा- ''डियर राहुल गांधी जी, ये मेरे साथ हुए भयावह अनुभव का सबूत है, आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फिल्म इंदु सरकार के समय मेरी अभिव्यक्ति की आजादी को कंट्रोल करने की कोशिश की थी. कई शहरों, सेंसर बोर्ड ऑफिस से लेकर 5 स्टार होटल तक मेरा पीछा किया गया था. मैंने आपसे मदद की अपील भी की थी लेकिन आपने मदद नहीं की.''

याद हो कि मधुर भंडारकर की फिल्म इंदू सरकार का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध किया था. विरोध इतना ज्यादा था कि लीगल नोटिस से लेकर पुतले तक फूंके गए. फिल्म में संजय गांधी और इंदिरा गांधी की गलत छवि पेश करने का आरोप लगा था.

सैक्रेड गेम्स के डायरेक्टर ने राहुल गांधी के ट्वीट का यूं दिया जवाब

Advertisement

बता दें, राहुल के ट्वीट को डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने रीट्वीट किया और लिखा, 'thats a yay..."  अनुराग के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, "ये वाकई सराहनीय बात है कि राहुल गांधी जैसे मुख्य धारा के राजनेता इतना साफ बोल रहे हैं और अभिव्यक्ति की आजादी व सेंसरशिप पर इतनी प्रगतिशील बातें कर रहे हैं.

सैक्रेड गेम्स में राजीव गांधी पर लगाए आरोपों का राहुल ने ऐसे दिया जवाब

क्या है विवाद

नेटफ्ल‍िक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. पश्‍च‍िम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सैक्रेड गेम्‍स के उस एपिसोड पर आपत्त‍ि जताई थी, जिसमें राजीव गांधी को नवाजुद्दीन के किरदार द्वारा 'फट्टू' बताया गया है. इसको अंग्रेजी सबटाइटल में आपत्‍त‍िजनक शब्‍द से अनुवादित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement