Advertisement

जब डांस फ्लोर पर प्रियंका संग दिखी माधुरी की जुगलबंदी, देखें वीडियो

माधुरी ने लिखा कि काश ये साल और बड़ा व बेहतर होता. गर्ल पावर के साथ आगे बढ़ो और दुनिया जीत लो. लोगों को उनके सपनों को पा लेने के लिए हमेशा ऐसे ही प्रेरित करती रहो. हैप्पी बर्थडे.

प्रिंयका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित प्रिंयका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शनिवार को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. दुनिया भर के लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित ने भी ट्वीट करके प्रियंका को बर्थडे विश किया है. माधुरी ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह प्रियंका के साथ स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

वीडियो में माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा स्टेज पर बाजीराव मस्तानी के गाने पिंगादा पोरी पर डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों की जुगलबंदी का ये वीडियो शानदार है. वीडियो के कैप्शन में माधुरी ने लिखा, "जब भी तुम साथ होती हो तो मजा आता है. तुम्हारे बर्थडे पर तुम्हें मेरा प्यार और ढेरों शुभकामनाएं प्रियंका."

माधुरी ने लिखा, "काश ये साल और बड़ा व बेहतर होता. गर्ल पावर के साथ आगे बढ़ो और दुनिया जीत लो. लोगों को उनके सपनों को पा लेने के लिए हमेशा ऐसे ही प्रेरित करती रहो. हैप्पी बर्थडे." इस खूबसूरत कैप्शन के साथ माधुरी ने एक हर्ट इमोजी भी बनाया है. उनके द्वारा शेयर किए गए इस थ्रोबैक वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. फैन्स इस वीडियो को खूब रीट्वीट कर रहे हैं.

125 दिन बाद शुरू हुई कपिल शर्मा शो की शूटिंग, सेफ्टी का रखा जा रहा ख्याल

Advertisement

नई ऐड में पानी की टंकी बेचते नजर आए सैफ-करीना, ट्विटर ने उड़ाया मजाक

ऐसे हुई परफॉर्मेंस की शुरुआत

रिप्लाई करते हुए एक फैन ने इस परफॉर्मेंस के पहले का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें प्रियंका और माधुरी डांस दीवाने के जजेज पैनल में बैठी हुई हैं और अन्य जजेज के अपील करने पर वो दोनों स्टेज पर आकर साथ में परफॉर्म करने के लिए तैयार हो जाती हैं. डांस दीवाने में दोनों के साथ में डांस करने वाले इस एपिसोड को काफी देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement