Advertisement

माधुरी दीक्षित ने शुरू किया कपड़ों का ब्रांड

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपना कपड़ों का ब्रांड मैड्ज शुरू किया है. उनके प्रोजेक्ट के तहत पहली लाइन डीडब्ल्यूएम (डांस विद माधुरी) है. डांसरों और एथलीटों को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट ड्रेसेज की यह सिरीज शुरू की गई है.

माधुरी दीक्षित (फाइल फोटो) माधुरी दीक्षित (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपना कपड़ों का ब्रांड मैड्ज शुरू किया है. उनके प्रोजेक्ट के तहत पहली लाइन डीडब्ल्यूएम (डांस विद माधुरी) है. डांसरों और एथलीटों को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट ड्रेसेज की यह सिरीज शुरू की गई है.

डीडब्ल्यूएम की तरह मैड्ज भी माधुरी के पति श्रीराम नेने के दिमाग की उपज है. माधुरी ने एक बयान में कहा, मैड्ज और टाइमलैस मुझ पर पूरी तरह सही बैठने वाले दो कॉन्सेप्ट हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित देश की बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं ऐसे में उनका यह ब्रांड उनके फैंस और डांसर्स को लुभा सकता है.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement