Advertisement

रेमो के 'डांस प्लस' की शोभा बढ़ाएंगी माधुरी

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित मशहूर कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा के डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' की शोभा बढ़ाएंगी.

माधुरी दीक्ष‍ित माधुरी दीक्ष‍ित
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित मशहूर कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा के डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' की शोभा बढ़ाएंगी.

शो के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, माधुरी के शो के 'सुपर जज' रेमो डिसूजा के साथ बहुत मधुर संबंध हैं, इसलिए वह जल्द एक कड़ी के लिए बतौर निर्णायक शो में उपस्थिति दर्ज कराएंगी.

सूत्र ने कहा, 'हां, हमने माधुरी से एक कड़ी में शामिल होने के लिए संपर्क किया है. वह डांस, भाव-भंगिमाओं और भावनाओं की महारथी हैं. प्रतिभागियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने के लिए उन्हें (माधुरी) शो में लाना अच्छा होगा. रेमो अपने प्रतिभागियों की प्रतिभा को बाहर लाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement

माधुरी और रेमो इससे पहले डांस शो 'झलक दिखला जा' के कई एपिसोड में बतौर जज साथ में काम कर चुके हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement