Advertisement

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का दबदबा कायम, 14 हजार वोटों से जीत

नीलांशु चतुर्वेदी ने बीजेपी के उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को 14135 वोटों से हराया है. सुबह से नीलांशु ने जो लीड हासिल की थी, वो अंत जारी रही और कांग्रेस को बड़ी जीत मिली.

कांग्रेस उम्मीदवार की जीत कांग्रेस उम्मीदवार की जीत
जावेद अख़्तर
  • सतना ,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना खत्म हो गई है. कांग्रेस एक बार फिर इस सीट पर अपना जलवा बकरार रखने में कामयाब रही है. कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी ने बीजेपी प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी है.

नीलांशु चतुर्वेदी ने बीजेपी के उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी को 14135 वोटों से हराया है. सुबह से नीलांशु ने जो लीड हासिल की थी, वो अंत जारी रही और कांग्रेस को बड़ी जीत मिली.

Advertisement

15 राउंड की मतगणना के बाद से ही कांग्रेसी उम्मीदवार नीलांशु बीजेपी के मुकाबले तकरीबन 17000 वोटों से आगे चल रहे थे. बता दें कि गुरुवार को यहां हुए मतदान में लगभग 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

कांग्रेस विधायक के निधन से हुई थी सीट खाली

कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह का निधन होने के चलते चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. बीते तीन चुनाव से प्रेम सिंह ही यहां से जीतते आ रहे थे. इस बार यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी और भाजपा के शंकर दयाल त्रिपाठी के बीच हुआ, जिसमें फिर कांग्रेस को जश्न मनाने का मौका मिला. 

गौरतलब है कि चित्रकूट के विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 98 हजार 122 मतदाता हैं. इनमें एक लाख छह हजार 390 पुरुष, 91 हजार 730 महिला और दो थर्ड जेंडर शामिल हैं. गुरुवार को हुए मतदान में इनमें से तकरीबन 62 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement