Advertisement

MP: कांग्रेस में फिर नजर आई गुटबाजी, सिंधिया की चेतावनी पर कमलनाथ बोले- तो वो उतर जाएं

मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार के खिलाफ अतिथि शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरने की धमकी दी है. वहीं, इसे लेकर सीएम कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सिंधिया को ऐसा करने की सलाह दे दी है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ सिंधिया (Photo- PTI) मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ सिंधिया (Photo- PTI)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

  • राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ सिंधिया की चेतावनी
  • सिंधिया बोले- सड़क पर उतरेंगे तो सीएम बोले- उतर जाएं

क्या मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? क्या मध्य प्रदेश कांग्रेस में फिर हावी है गुटबाजी? क्या सिंधिया और कमलनाथ के बीच कुछ मतभेद चल रहे हैं? ये सवाल शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान के बाद एक बार फिर खड़ा हो गया है.

Advertisement

दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 15 सालों के वनवास के बाद बड़ी मुश्किल से बन पाई है. हालांकि, कांग्रेस को चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. लेकिन सपा, बसपा और निर्दलीयों के समर्थन से कांग्रेस ने सरकार बना ली थी और वरिष्ठ नेता कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री भी बना दिया गया थी. इसके बाद से ही लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग-अलग मुद्दों को लेकर कमलनाथ सरकार पर हमला करते रहते हैं.

सीएम का गुस्से में दो टूक

हाल ही में सिंधिया ने टीकमगढ़ की एक सभा में अतिथि शिक्षकों से कहा था कि हमारी सरकार यदि वचनपत्र में दिए वचनों को पूरा नहीं करेगी तो वो अतिथि शिक्षकों के साथ सड़क पर उतरेंगे. शनिवार को पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो कमलनाथ ने गुस्से में दो टूक जवाब देते हुए कहा कि 'तो वो उतर जाएं'.

Advertisement

सोनिया से भी जाहिर की थी अपनी नाराजगी

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से राज्य सरकार पर किए गए ताजा हमले को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जताई नाराजगी

दरअसल, हाल ही में टीकमगढ़ जिले में एक सभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था, 'अतिथि शिक्षकों को मैं कहना चाहता हूं. आपकी मांग मैंने चुनाव के पहले भी सुनी थी. मैंने आपकी आवाज उठाई थी और ये विश्वास मैं आपको दिलाना चाहता हूं कि आपकी मांग जो हमारी सरकार के घोषणापत्र में अंकित है वो घोषणापत्र हमारे लिए हमारा ग्रंथ है.'

शिक्षकों को सब्र रखने की सलाह

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को सब्र रखने की सलाह देते हुए कहा, अगर उस घोषणापत्र का एक-एक अंश पूरा न हुआ तो अपने को सड़क पर अकेले मत समझना. आपके साथ सड़क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उतरेगा. सरकार अभी बनी है, एक साल हुआ है. थोड़ा सब्र हमारे शिक्षकों को रखना होगा. बारी हमारी आएगी, ये विश्वास मैं आपको दिलाता हूं और अगर बारी न आए तो चिंता मत करो, आपकी ढाल भी मैं बनूंगा और आपका तलवार भी मैं बनूंगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्म पर की टिप्पणी

दरअसल, सिंधिया पहले भी कई बार अपने तेवर दिखा चुके हैं. बात भले ही पूरी कर्जमाफी ना होने की हो या बाढ़ राहत सर्वे और उसकी राशि मिलने में हो रही देरी की हो, सिंधिया ने सार्वजनिक रूप से सरकार के कामकाज पर उंगली खड़ी की थी. वहीं माना जाता है कि विधानसभा चुनाव में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धुंआधार प्रचार किया तब माना जा रहा था कि सरकार बनने पर कांग्रेस सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तब से ही माना जा रहा है कि सिंधिया अपनी अनदेखी से नाराज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement