Advertisement

मध्यप्रदेश में ठंड का कहर, स्कूलों के समय में किया गया बदलाव

वहीं ठंड को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है और स्कूलों को 15 जनवरी तक सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक के बीच संचालित करने के आदेश जारी किए हैं.

ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

हिंदुस्तान के दिल यानि मध्यप्रदेश में ठंड ने असर दिखाना शुरु कर दिया है, उत्तरी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं के कारण राज्य में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई शहरों में सोमवार को काफी ठंडा मौसम रहा.

भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को उमरिया 5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. सर्द हवाओं ने राज्य में ठिठुरन और बढ़ा दी है. सोमवार को मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसै बड़े शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा.

Advertisement

वहीं ठंड को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है और स्कूलों को 15 जनवरी तक सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक के बीच संचालित करने के आदेश जारी किए हैं.

शीतलहर की चेतावनी
भोपाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के अलावा दमोह, छतरपुर और बैतूल जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा राज्य के उत्तरी हिस्से में कोहरे का पूर्वानुमान लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement