Advertisement

सजा सुनते ही कठघरा फांदकर कोर्ट से फरार हो गया रेप का दोषी

रेप का दोषी ठहराए जाने के बाद जैसे ही 28 साल के युवक को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई, वह घबरा गया. इसके बाद पलक झपकते ही वह युवक फिल्मी अंदाज में कठघरा से कूदकर भाग गया. फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बड़वानी कोर्ट से फरार हुआ दोषी बड़वानी कोर्ट से फरार हुआ दोषी
जावेद अख़्तर
  • बड़वानी, एमपी,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां की अदालत ने जब रेप के आरोपी को सजा सुनाई तो वह भरी अदालत से भाग गया.

वाकया बड़वानी की जिला अदालत का है. जहां रेप के आरोपी पर फैसला आना था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. वह कटघरे में खड़ा था. कोर्ट में जज और वकील समेत बाकी लोग भी मौजूद थे. इस दौरान जैसे ही जज ने आरोपी के खिलाफ फैसला सुनाया और उसे 10 की सजा का आदेश दिया तो ये सुनते ही 28 साल का युवक कठघरे से कूद कर फरार हो गया. इस घटना के बाद कोर्ट रूम में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

Advertisement

राजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुलश्रेष्ठ ने मंगलवार शाम को वासवी गांव निवासी विजय सोलंकी को नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का दोषी करार दिया.  न्यायाधीश ने दोषी को दस वर्ष सश्रम कारावास और 7,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई.

अदालत में जैसे ही न्यायाधीश ने सजा का ऐलान किया सोलंकी तुरंत कटघरा फांद कर अदालत से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि न्यायाधीश के निर्देश पर अदालत के मुंशी ने देर रात अपराधी सोलंकी के फरार होने की सूचना पुलिस को दी और प्राथमिकी दर्ज कराई.

यादव ने बताया 2005 में सोलंकी के खिलाफ थाना राजपुर में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें वह लम्बे समय से जमानत पर था. मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने उसे दुष्कर्म का दोषी पाते हुए सजा सुनाई थी. पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement