Advertisement

पेरिस में आतंकी हमले से दुखी मडोना स्टेज पर रो पड़ीं

पेरिस में आतंकी हमलों का शिकार हुए लोगों की याद में एक कंसर्ट के दौरान श्रद्धांजलि देते वक्त पॉप सिंगर मडोना की आंखें भर आईं.

पॉप सिंगर मडोना पॉप सिंगर मडोना
पूजा बजाज/BHASHA
  • लॉस एंजेलिस,
  • 16 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

पेरिस में आतंकी हमलों का शिकार हुए लोगों की याद में एक कंसर्ट के दौरान श्रद्धांजलि देते वक्त पॉप सिंगर मडोना की आंखें भर आईं.

स्वीडन के स्टॉकहोम में कंसर्ट के समय उन्होंने श्रद्धांजलि दी. यूट्यूब पर पोस्ट एक वीडियो में मडोना ने कहा, 'शो करते वक्त मुश्किलें आईं. कल जो हुआ उसे भूल नहीं पा रही. पेरिस में कल रात दुखद हत्याओं, कत्लेआम और मूखर्तापूर्ण तरीके से मूल्यवान जिंदगी को बर्बाद करने की घटना दिमाग में चलती रही.'

Advertisement

मडोना ने कहा, ‘जब लोग अपने प्रियजनों को खोकर रो रहे हैं तो मैं यहां आकर कैसे डांस कर सकती हूं?' उन्होंने कहा, 'लेकिन ये लोग यही चाहते हैं.' ये हमारी आवाज बंद करना चाहते हैं.' लेकिन हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.' 'लाइक ए प्रेयर' की प्रस्तुति से पहले मडोना ने कहा कि केवल मोहब्बत ही दुनिया को बदल सकती है और उन्होंने प्रशंसकों से हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल मौन रखने को कहा.

देखें जब पेरिस में आतंकी हमले से दुखी मडोना स्टेज पर रो पड़ीं:

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement