Advertisement

म्यूजिक शो में देर से पहुंचीं पॉप स्टार मडोना, फैन्स का फूटा गुस्सा

पॉप स्टार मडोना एक म्यूजिक शो में करीब ढाई घंटे लेट पहुंची जिसके चलते सैकड़ों फैन्स गुस्से में शो छोड़कर चले गए.

पॉप स्टार मडोना पॉप स्टार मडोना
स्वाति गुप्ता/IANS
  • सिडनी,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

अमेरिका की पॉप स्टार मडोना ब्रिस्बेन में आयोजित एक म्यूजिक शो में करीब ढाई घंटे लेट पहुंचीं, जिसके चलते उन्हें फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ा. 57 साल की मडोना का यह म्यूजिक शो रात नौ बजे शुरू होना था लेकिन वह स्टेज पर 11.30 बजे पहुंची.

इतना ही नहीं इंतजार करते करते बोर हुए सैकड़ों फैन्स शो छोड़ कर चले गए और टिकट के पैसे वापस ले लिए. सूत्रों का कहना है कि मडोना ने पहुंचने के बाद वहां कहा, 'हमने शो देर से शुरू किया. ऐसा बमुश्किल ही होता है.'

Advertisement

इतना ही नहीं उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'आप यहां बहुत जल्दी आ गए थे. आपको मेकअप और बाल संवारने पर पूरा समय देना चाहिए. आप ऐसा करेंगे, तो मुझे पहुंचने में देरी नहीं होगी.'

ऑस्ट्रेलियाई फैन्स मैडोना की इस माफी से संतुष्ट नहीं हुए और उन्हें बदमिजाम बताया और कहा कि यह वो मैडोना नहीं है, जिसे वे जानते थे.

ऑस्ट्रेलिया के नागरिक और मडोना के समय पर न आने के बाद म्यूजिक शो छोड़कर जाने वाले निक सोवडेन ने कहा, 'मेरे ख्याल से यह बहुत बेहूदा तरीका है. लोगों ने उन्हें देखने के लिए अच्छी खासी रकम खर्च की थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement