Advertisement

जापान में भूकंप के झटके, सुनामी

दक्षिण पश्चिमी जापान के क्यूशू तट पर शनिवार को 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद कोगोशिमा प्रांत के दक्षिणी हिस्से में सुनामी की हल्की लहरें उठीं.

Japan Map Japan Map
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

दक्षिण पश्चिमी जापान के क्यूशू तट पर शनिवार को 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद कोगोशिमा प्रांत के दक्षिणी हिस्से में सुनामी की हल्की लहरें उठीं.

जापान मौसम विज्ञान विभाग (जेएमए) के मुताबिक, कोगोशिमा के माकुराजाकी में स्थानीय समयानुसार सुबह 5.51 बजे 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था.

Advertisement

भूकंप के लगभग घंटे भर बाद नाकानोशिमा द्वीप पर सुनामी की 30 सेंटीमीटर की लहरें दर्ज की गई. भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी हटा ली गई है.

परमाणु नियमन प्राधिकरण ने बताया कि कोगोशिमा के सातसुमासेन्दई के सेन्दई परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने हालांकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 दर्ज की है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement