Advertisement

महाराष्ट्र: विधानसभा स्पीकर पद पर पीछे हटी बीजेपी, नहीं लड़ेगी चुनाव

सर्वदलीय बैठक में बीजेपी ने स्पीकर पद के लिए चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है. सुबह साढ़े दस बजे नामांकन वापस लेने का वक्त तय था. कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की तरफ से कांग्रेस के नाना पटोले मैदान में थे लेकिन अब वे निर्विरोध चुने जाएंगे.

नाना पटोले के नाम पर बीजेपी में भी बनी सहमति (फाइल फोटोःANI) नाना पटोले के नाम पर बीजेपी में भी बनी सहमति (फाइल फोटोःANI)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

  • बीजेपी ने किशन कठोरे को बनाया था उम्मीदवार
  • अब पटोले निर्विरोध चुने जाएंगे असेंबली स्पीकर

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने स्पीकर कैंडिडेट का नाम वापस ले लिया है. बीजेपी ने इस पद के लिए किशन कठोरे का नाम प्रस्तावित किया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया. सुबह साढ़े दस बजे नामांकन वापस लेने का वक्त तय था. बीजेपी ने कहा कि अन्य पार्टियों के अनुरोध को देखते हुए स्पीकर चुनाव निर्विरोध कराए जाने का फैसला किया गया. इसके लिए सभी दलों की एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय हुआ.

Advertisement

महाराष्ट्र में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा था कि वह विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग लेगी और इसके लिए उसने अपने विधायक किशन एस. कठोरे को महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशी नाना एफ. पटोले के खिलाफ उतारा है. कठोरे जहां ठाणे से निर्वाचित हुए हैं, वहीं पटोले भंडारा से विधायक हैं.

स्पीकर को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हमारी पार्टी ने किशन कठोरे को विधानसभा स्पीकर पद के लिए खड़ा किया था. लेकिन हमने उनका नाम वापस लेने का फैसला किया है. दूसरी ओर एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि विपक्ष ने स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया था लेकिन कुछ विधायकों की मांग को देखते हुए और स्पीकर पद की मर्यादा के मद्देनजर उन्होंने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है. अब इसका चुनाव निर्विरोध होगा.

Advertisement

अब कैबिनेट विस्तार पर नजर

स्पीकर के चुनाव के अलावा अब उद्धव सरकार के कैबिनेट विस्तार पर भी नजर है. माना जा रहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में उद्धव सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा, जिसमें 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के अनुसार उद्धव सरकार में सीएम समेत शिवसेना के कुल 16 मंत्री, एनसीपी के 15 मंत्री और कांग्रेस के 12 मंत्री शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement