Advertisement

वंशवाद पर बोले उद्धव- हम जो भी करते हैं दिन के उजाले में और खुलेआम करते हैं

महाराष्ट्र में सोमवार को उद्धव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. हालांकि मंत्रियों को उनका विभाग अभी तक नहीं बांटा गया है. मंत्रालय में वंशवाद पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जो भी करते हैं वो खुलेआम करते हैं और दिन के उजाले में करते हैं.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (PTI) मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (PTI)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

  • किसी भी नेता ने मुझसे कोई निराशा नहीं जताईः उद्धव
  • विभागों के बंटवारे में एक या दो दिन का समय लगेगा

महाराष्ट्र में सोमवार को उद्धव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. हालांकि मंत्रियों को उनका विभाग अभी तक नहीं बांटा गया है. मंत्रालय में वंशवाद पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जो भी करते हैं वो खुलेआम करते हैं और दिन के उजाले में करते हैं.

Advertisement

ठाकरे मंत्रिमंडल में कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में अभी वक्त लगेगा. विभागों के बंटवारे में एक या दो दिन का समय लग सकता है.

'CMO मंत्रालय का विचार अच्छा'

मंत्रालय में वंशवाद के सवाल पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जो भी करते हैं, वो खुलेआम करते हैं और दिन के उजाले में करते हैं. गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री उद्धव के मंत्रिमंडल विस्तार में उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया.

मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) मंत्रालय के गठन के सुझाव पर सीएम उद्धव ने कहा कि यह एक अच्छा विचार है और हम इस पर विचार करेंगे.

कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे कांग्रेस नेता केसी पाडवी पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के भड़कने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल चाहते थे कि पहले से तय प्रारुप के आधार पर ही शपथ लिया जाए और यही कारण है कि केसी पाडवी को उन्होंने रोक दिया था.

Advertisement

शिवसेना का कोई नेता नाराज नहींः उद्धव

शपथ ग्रहण के दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उस समय भड़क गए जब केसी पाडवी ने शपथ पत्र में जिक्र किए गए शब्दों के अलावा कुछ शब्दों को बोला. इस पर राज्यपाल कोश्यारी चिल्लाते हुए पाडवी से फिर से शपथ लेने के लिए कहने लगे.

इस दौरान केसी पाडवी ने कुछ कहा तो राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि आपके बड़े नेता शरद पवार और मल्लिकार्जुन खड़गे भी सामने बैठे हैं. अगर वह कहेंगे तो मैं नहीं कहूंगा, लेकिन मैं इसे नहीं मानूंगा. इसके बाद केसी पाडवी ने फिर से मंत्री पद की शपथ ली.

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई दिग्गज नेताओं के जगह नहीं पाने पर शिवसेना में उठी नाराजगी पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है. शिवसेना के किसी भी नेता ने मुझसे इसको लेकर कोई निराशा नहीं जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement