Advertisement

फड़नवीस ने किया पंकजा का बचाव, कहा- 'जरूरत पड़ी तो जांच कराएंगे'

महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ घोटाले के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार रात कहा कि पहली नजर में लग रहा है कि पंकजा ने कुछ भी गलत नहीं किया.

देवेंद्र फड़नवीस देवेंद्र फड़नवीस
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ घोटाले के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार रात कहा कि पहली नजर में लग रहा है कि पंकजा ने कुछ भी गलत नहीं किया.

उन्होंने कहा, 'पहली नजर में प्रतीत होता है कि पंकजा ने कुछ भी गलत नहीं किया है. अगर जरूरत पड़ी तो हम मुद्दे की जांच कराएंगे.' फड़नवीस ने कहा, 'पंकजा ने मुझे बताया कि उन्होंने कोई अनियमितता नहीं की और वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.'

Advertisement

विपक्षी कांग्रेस और अन्य ने मुंडे द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए एक ही दिन में 206 करोड़ रुपये की खरीदी की निविदा आमंत्रित किए बिना मंजूरी दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन किया. इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने पंकजा के इस्तीफे की मांग की है.

आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के सुभाष वारे ने कहा, '24 जीआर को एक ही दिन में तय प्रक्रिया का पालन किए बिना मंजूरी दी गई. हम इस घोटाले की स्वतंत्र जांच करने की मांग करते हैं और पंकजा मुंडे को तत्काल मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.'

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement