Advertisement

महाराष्ट्र में मंत्री बने कांग्रेस MLAs ने सोनिया और राहुल गांधी से की मुलाकात

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र में मंत्री बने पार्टी विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता मौजूद रहे.

महाराष्ट्र में शपथ लेने वाले कांग्रेस के मंत्रियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की (फोटो-ट्विटर) महाराष्ट्र में शपथ लेने वाले कांग्रेस के मंत्रियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र में मंत्री बने पार्टी विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता मौजूद रहे.

महाराष्ट्र में कांग्रेस के मंत्रियों ने राहुल गांधी से की मुलाकात

माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के मंत्रियों से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को तरजीह देने की सलाह दी है. राहुल से मुलाकात के बाद कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की.

Advertisement

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे सहित 35 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें कैबिनेट के 25 और राज्यमंत्री के 10 पद शामिल हैं. कांग्रेस की ओर से उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री के रूप में 10 विधायकों ने शपथ लिया है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस के मंत्रियों ने सोनिया गांधी से की मुलाकात

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने रिकार्ड बनाते हुए चौथी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नरीमन पॉइंट स्थित महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के बाहर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement