Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: छोटा राजन के भाई ने वापस लिया नाम, नहीं लड़ेंगे चुनाव

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली पार्टी आरपीआई ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया था कि दीपक निखलजे उनकी पार्टी के टिकट पर पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (फाइल फोटो) अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (फाइल फोटो)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

  • बुधवार को उम्मीदवारी का ऐलान हुआ था, गुरुवार को नाम वापस लिया
  • महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी पार्टी आरपीआई (ए) ने दिया था टिकट

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखलजे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के टिकट पर चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा करने के बाद गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया था कि दीपक निखलजे उनकी पार्टी के टिकट पर पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, शिवसेना और अन्य छोटे सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के तहत आरपीआई को छह सीटें दी गई हैं.

रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई एनडीए का प्रमुख सहयोगी दल है. महाराष्ट्र में भी यह गठबंधन का हिस्सा है. आरपीआई ने सतारा की फलटन, सोलापुर की मालशिर, नांदेड की भंडारा और नायगांव, परभणी की पथरी और शिवाजी नगर की मानखुर्द सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है.

चेंबुर से 3 बार लड़ चुके हैं चुनाव

इससे पहले दीपक निखलजे तीन बार से चेंबुर सीट से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. तीनों बार वे चुनाव हार गए थे. इस बार यह सीट शिवसेना के पास चली गई. इसके बाद दीपक को फलटन से मैदान में उतारा गया था. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन फलटन का ही रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement