Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी, 19 नामों का किया ऐलान

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 288 सदस्यीय विधानसभा में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हुई हैं. बाकी 38 सीटें अन्य गठबंधन सहयोगियों की दी जाएंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

  • पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण से टिकट दिया गया है
  • लातूर शहर से विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख को टिकट

कांग्रेस ने गुरुवार रात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस लिस्ट में साजिद खान और आशीष देशमुख का नाम शामिल है.

कांग्रेस ने जिन 19 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें शामिल हैं-नंदूरबार (एसटी सुरक्षित) से उदेसिंह के. पदवी, सकरी (एसटी सुरक्षित) से डीएस अहिरे, अकोला वेस्ट से साजिद खान मनन खान, अमरावती से सुल्भा खोडके, दरयापुर (एससी सुरक्षित) से बलवंत वानखड़े, नागपुर साउथ वेस्ट से आशीष देशमुख, कमथी से सुरेश भोयार, रामटेक से उदयसिंह सोहनलाल यादव, गोंदिया से अमर वाराडे, चंद्रपुर (एससी सुरक्षित) महेश मेंढे, हडगांव से माधवराव पवार, सिलोद से खैसर आजाद, ओवाला मजवाडा से विक्रांत चव्हाण, कोपरी पचपखड़ी से हीरालाल भोएर, वर्सोवा से बलदेव बसंतसिंह खोसा, घाटकोपर वेस्ट से आनंद शुक्ला, श्रीरामपुर (एससी सुरक्षित) से लाहु कनाडे, कनकावली से सुशील अमृतराव राणे और हटकनांगले (एससी सुरक्षित) से राजू जयंतराव अवाले.

Advertisement

लातूर से धीरज देशमुख प्रत्याशी

मंगलवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी. 52 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम भी है. उन्हें कराड दक्षिण से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही लातूर ग्रामीण से पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख को उतारा गया है. इससे पहले कांग्रेस ने 51 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने लातूर शहर से विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख को टिकट दिया है.

कांग्रेस-एनसीपी में सहमति

बता दें, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 288 सदस्यीय विधानसभा में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हुई हैं. बाकी 38 सीटें अन्य गठबंधन सहयोगियों की दी जाएंगी. सूची के अनुसार, चव्हाण भोकर से, राज्य इकाई के अध्यक्ष विजय उर्फ बालासाहेब थोरात संगमनेर से, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत नागपुर उत्तर से और पार्टी विधायक अमित विलासराव देशमुख लातूर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. अमित पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे हैं.

Advertisement

पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एकनाथ गायकवाड़ की बेटी और धारावी की मौजूदा विधायक वर्षा एकनाथ गायकवाड़ को भी टिकट दिया है. नामांकन की अंतिम तिथि चार अक्टूबर है. मतदान 21 अक्टूबर को होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement