Advertisement

साकोली से नाना पटोले कांग्रेस उम्मीदवार, गडकरी से हार चुके हैं लोकसभा चुनाव

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए साकोली विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने यहां से नाना पटोले को टिकट दिया है. नाना पटोले 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.

नाना पटोले (फाइल फोटो) नाना पटोले (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • साकोली,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

  • साकोली सीट से नाना पटोले कांग्रेस उम्मीदवार
  • नितिन गडकरी से हार चुके हैं लोकसभा चुनाव

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए साकोली विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने यहां से नाना पटोले को टिकट दिया है. नाना पटोले 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.

नाना पटोले अब साकोली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में नाना पटोले नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. जहां उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से था. हालांकि नितिन गडकरी के आगे लोकसभा चुनाव 2019 में उनको हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर बगावत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने टिकट नहीं मिलने पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करने से इनकार किया है.

कांग्रेस-एनसीपी में सहमति

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 288 सदस्यीय विधानसभा में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने को सहमत हुई हैं. बाकी 38 सीटें अन्य गठबंधन सहयोगियों की दी जाएंगी.

कब है चुनाव?

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement