Advertisement

महाराष्ट्र: शिवसेना ने मांगा डिप्टी CM का पद, दिवाली बाद तक टला गठबंधन पर फैसला

महाराष्ट्र में गठबंधन पर फैसला दिवाली बाद तक टल गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक अब दिवाली के बाद होगी. फिलहाल सभी विधायकों को दिवाली मनाने के लिए घर भेज दिया गया है. खबर है कि सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना में पर्दे के पीछे बातचीत चल रही है. शि‍वसेना ने समर्थन के बदले उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्रालय, वित्त, पीडब्ल्यूडी औ सिंचाई मंत्रालय की मांग की है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

महाराष्ट्र में गठबंधन पर फैसला दिवाली बाद तक टल गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक अब दिवाली के बाद होगी. फिलहाल सभी विधायकों को दिवाली मनाने के लिए घर भेज दिया गया है. खबर है कि सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना में पर्दे के पीछे बातचीत चल रही है. शि‍वसेना ने समर्थन के बदले उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्रालय, वित्त, पीडब्ल्यूडी औ सिंचाई मंत्रालय की मांग की है.

Advertisement

हालांकि बीजेपी ने समर्थन को लेकर अब तक अपने पत्‍ते नहीं खोले हैं, लेकिन खबर है कि शिवसेना 1995 के फॉर्मूले पर सरकार बनाना चाहती है. विधायक दल की बैठक टलने की वजह से राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा मंगलवार को भी मुंबई नहीं जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवसेना के फॉर्मूले से इतर बीजेपी ने 2:1 के फॉर्मले की बात की है. बीजेपी का फॉर्मूला जीती गए सीटों के आधार पर है, वहीं शि‍वसेना चाहती है कि उसे उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्रालय, वित्त, पीडब्लूडी, सिंचाई मंत्रालय दिया जाए.  

हालांकि इस बीच सोमवार शाम शिवसेना के सभी नव-निर्वाचित विधायकों के साथ उद्धव ने बैठक की. उन्‍होंने विधायकों को बताया कि बीजेपी की तरफ से कोई प्रस्‍ताव नहीं आया है. उद्धव ने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से ये भी साफ कर दिया कि हमें हर हालात के लिए तैयार रहना चाहिए.

Advertisement

इससे पहले रविवार को चुनाव नतीजों के तुरंत बाद एनसीपी ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन की पेशकश की थी, जिस पर अब तक बीजेपी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. रविवार शाम ही शिवसेना अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था कि अगर बीजेपी को हमसे समर्थन चाहिए तो वे प्रस्‍ताव लेकर आएं.

नव-निर्वाचित विधायकों ने सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में सारे अधिकार पार्टी अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे को दे दिए हैं. अब उद्धव ठाकरे ही फैसला लेंगे, भले ही वह बीजेपी को समर्थन देने का हो या फिर विपक्ष में बैठने का.

इस बीच मुंबई में सोमवार को बीजेपी विधायकों की भी बैठक हुई. इस बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी महासचिव जेपी नड्डा को भी मुंबई पहुंचना था. दरअसल, राजनाथ सिंह के मुंबई ना पहुंचने की बड़ी वजह ये है कि बीजेपी पहले ये देखना चाहती है कि शिवसेना और एनसीपी खेमे में क्या हलचल है और दोनों पार्टियों से क्या पहल होती है.

दूसरी वजह ये भी बताई जा रही है कि सोमवार को प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों को डिनर पर बुलाया था. इसमें शिवसेना के एकमात्र केंद्रीय मंत्री अनंत गीते भी मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement