Advertisement

Bigg Boss 13: मधुरिमा ने कहा बड़े होंठ वाली लड़की, भड़कीं माहिरा ने यूं लगाई क्लास

Bigg Boss 13 बिग बॉस में फिर हुई कैटफाइट, मधुरिमा तुली ने माहिरा को कहा कि वे अपने फोन में उनका नाम बड़े होंठ वाली लड़की लिखकर सेव करेंगी. बस इसी बात से माहिरा चिढ़ गईं.

Bigg Boss 13 माहिरा शर्मा-मधुरिमा तुली Bigg Boss 13 माहिरा शर्मा-मधुरिमा तुली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

Bigg Boss 13 में सबसे पहले हिंदुस्तानी भाऊ ने माहिरा शर्मा को बड़े होंठ वाली छिपकली कहा था. तभी से माहिरा को बड़े होंठ वाली के नाम से चिढ़ाया जाने लगा. बीते एपिसोड में मधुरिमा तुली ने माहिरा को कहा कि वे अपने फोन में उनका नाम बड़े होंठ वाली लड़की लिखकर सेव करेंगी. बस इसी बात से माहिरा चिढ़ गईं.

Advertisement

मधुरिमा को जवाब देते हुए माहिरा ने कहा कि इतने इस सीजन के कंटेस्टेंट्स हिट नहीं हुए हैं जितने मेरे होंठ हुए हैं. एक्ट्रेस ने मधुरिमा को लताड़ते हुए कहा- मैं मधुरिमा की बात को याद रखूंगी. सलमान सर ने भी इस पर बात की थी. इस पर मुद्दा बन चुका है. आपके शब्द गलत थे. मेरे होंठों पर कमेंट करने से पहले खुद को जाकर शीशे में देख लो.

शहनाज-माहिरा के बीच क्यों हुई लड़ाई?

माहिरा और मधुरिमा के बीच खूब तू तू-मैं मैं हुई. ये टॉपिक खत्म होने के कुछ देर बाद शहनाज गिल और माहिरा शर्मा के बीच जमकर लड़ाई हुई. ये सारा विवाद किचन में पड़े जूठे बर्तनों पर हुआ. शहनाज ने माहिरा-पारस-असीम पर बर्तन साफ ना करने का आरोप लगाया. शहनाज ने उन्हें ऑर्डर देते हुए बर्तन धोने के लिए कहा, इससे पारस-माहिरा भड़क गए.

Advertisement

दोनों ने शहनाज को कहा कि हम तेरे बाप के नौकर नहीं है, जब धोना होगा तब बर्तन धोएंगे. शहनाज की माहिरा-पारस के बहसबाजी हुई. बता दें, कैप्टेंसी टास्क रद्द करने की वजह से बिग बॉस ने अगला कैप्टन बनने तक असीम, पारस, माहिरा को पूरे घर का काम करने की सजा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement