Advertisement

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद में एक ही परिवार के 3 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. मृतक बंधुप्रकाश पाल पेशे से एक शिक्षक था उसे गर्भवती पत्नी और बच्चे के साथ मार दिया गया था. बच्चे की उम्र 8 वर्ष की थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुर्शिदाबाद में शिक्षक, उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो) मुर्शिदाबाद में शिक्षक, उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुर्शिदाबाद,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

  • मुर्शिदाबाद हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  • आपसी विवाद में की थी हत्या, पुलिस का खुलासा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुए तिहरे हत्याकांड के कई दिन बाद अब जाकर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है. पुलिस ने मंगलवार को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में इस शख्स की बड़ी भूमिका है.

गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम उत्पल बेहरा है. आरोपी राजमिस्त्री का काम करता है. आरोपी की गिरफ्तारी शाहपुर इलाके में सागरदिघी से हुई है. मुर्शिदाबाद के एसपी मुकेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

मुर्शिदाबाद में एक ही परिवार के 3 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. मृतक बंधुप्रकाश पाल पेशे से एक शिक्षक था उसे गर्भवती पत्नी और बच्चे के साथ मार दिया गया था. बच्चे की उम्र 8 वर्ष की थी.

आपसी विवाद में हत्या

पुलिस का कहना है कि उत्पल बेहरा ने बंधुप्रकाश को जीवन बीमा की 2 किस्तों के लिए पेमेंट किया था. पहली किस्त की रसीद बंधुप्रकाश ने आरोपी को दे दी थी, लेकिन दूसरी किस्त की रसीद नहीं दी थी. बीते कुछ सप्ताह से मृतक और आरोपी के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने कत्ल करने का फैसला किया.

पुलिस का दावा है कि उत्पल बेहरा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस हत्याकांड के 36 घंटे बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दावा किया था कि बंधुप्रकाश पाल का संबंध आरएसएस से था. हालांकि मृतक के परिवार ने इस बात से इनकार किया है.

Advertisement

4 आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

तिहरे हत्याकांड को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जुबानी जंग छिड़ी थी. पश्चिम बंगाल के मंत्री जहां बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे थे, वहीं इस घटना की सीबीआई जांच की मांग भी दोहराई जा रही थी. पुलिस ने पहले ही 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement