Advertisement

BOARD EXAM: परीक्षा देने जाने से पहले जान लें CBSE के ये नियम

एग्जाम की तैयारी हो गई है, लेकिन एग्जाम पर जाने से पहले एक बार पता कर लें क्या है सीबीएसएसी के निर्देश और किन बातों का रखें ध्यान.. 

EXAM EXAM

एक रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या इस साल 19,85, 397 लाख बताई जा रही है. ऐसे में जाहिर है सीबीएससी ने कई नियम और फैसले लागू किए हैं, जो हर स्टूडेंट को पता होने चाहिए.

कक्षा 12 BOARD EXAM: अंग्रेजी के पेपर में इन बातों का रखें ध्‍यान...

1. सीबीएसई ने इस साल ऑनलाइन स्कूल (ओएएसआईएस) की पारदर्शिता बढ़ाई है, जिसमें एग्जाम सेंटर, लोकेशन, सुरक्षा, अकेडमिक और गैर-अकेडमिक फैक्लटी को बेहतर सुविधा देने पर ध्यान दिया गया है.

Advertisement

2. सीबीएससी ने छात्रों की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप "Exam Centre Locator" लाॅन्‍च किया है, जिसकी मदद से बच्चे और पेरेंट्स आसानी से एग्जाम सेंटर का पता लगा सकते है.

BOARD EXAM: एग्जाम से पहले ना खाएं ये खाना

3. सीबीएससी ने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी कारण से छात्र अपना एडमिट कार्ड लाना भूल जाएं तो स्कूल में एडमिड कार्ड डाउनलोड किया जा सके.

4. एग्जाम से पहले सभी फैक्लटी एग्‍जाम की पूरी तैयारी कर लें ताकि किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

5. सीबीएससी ने निर्देश दिए हैं कि हर क्लास में कम से कम तीन बार सरप्राइज चैंकिग हो. 

BOARD EXAM: सिर्फ पढ़ना काफी नहीं, इन बातों का भी रखें ध्‍यान...

6. सीबीएससी ने क्वेश्‍चन पेपर और छात्र की सुरक्षा के लिए सभी सेंटर पर पुलिस दल उपलब्ध कराए हैं.

Advertisement

7. सीबीएससी ने कहा है कि सीलबंद क्वेश्‍चन पेपर चार टीचर्स की मौजूदगी में खोले जाएं, जिसमें एक गवाह के तौर पर एग्जाम सेंटर टीचर होना अनिवार्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement