Advertisement

J-K: सांबा में BSF कमांडेंट की हत्या की साजिश नाकाम

जम्मू और कश्मीर के सांबा में बीएसएफ कमांडेंट की हत्या की आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया.

कमांडेंट की हत्या की साजिश नाकाम (प्रतीकात्मक फोटो) कमांडेंट की हत्या की साजिश नाकाम (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • सांबा,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

  • कमांडेंट की हत्या की रची गई थी साजिश
  • पार्सल में थे 100 ग्राम विस्फोटक, हुआ खुलासा

जम्मू और कश्मीर के सांबा में बीएसएफ कमांडेंट की हत्या की आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया. सांबा में बीएसएफ की 173 बटालियन के मुख्यालय में एक जवान ने पार्सल आईईडी का पता लगाया.

इसके बाद उसने इसकी जानकारी कमांडेंट को दी. पार्सल में 100 ग्राम विस्फोटक थे. इस तरह से कमांडेंट की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया.

Advertisement

पार्सल को बम निरोधक दस्ते को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. पार्सल देने वाले शख्स की भी तलाश की जा रही है.

नजरबंद नेताओं की जल्द होगी रिहाई

वहीं, मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से नजरबंद नेताओं को जल्द ही रिहा किया जा सकता है. बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नजरबंद किए गए ज्यादातर नेताओं को इस महीने के आखिरी तक रिहा कर दिया जाएगा.

साथ ही राम माधव ने यह भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर में नजरबंद किए गए नेताओं की रिहाई सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही की जाएगी.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत 29 नेता अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से नजरबंद किया गया है. मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटा दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement