Advertisement

दिल्ली के इन स्कूलों में नहीं दिखेंगे पुरुष गार्ड और सफाईकर्मी

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि उनकी प्राथमिक शाखाओं में किसी पुरुष गार्ड या सफाईकर्मी को तैनात नहीं किया जाए.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्कूलों की प्राथमिक शाखाओं में पुरुष गार्ड दिखाई नहीं देंगे. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि उनकी प्राथमिक शाखाओं में किसी पुरुष गार्ड या सफाईकर्मी को तैनात नहीं किया जाए. यह निर्देश पिछले साल नवंबर में सरकार की ओर से जारी 'सुरक्षा उपायों की जांच' दिशानिर्देशों में संशोधन के रूप में आया है.

Advertisement

बता दें कि ये दिशानिर्देश छात्रों पर हमलों की घटनाओं के बीच स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढती चिंताओं के बीच जारी हुए थे. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को भेजे पत्र में कहा कि स्कूलों की प्राथमिक शाखा में पुरुष गार्ड या सफाईकर्मियों की तैनाती नहीं हो. कोई पुरुष गार्ड या सफाई कर्मी प्राथमिक शाखा के शौचालय क्षेत्र के आसपास नजर नहीं आना चाहिए.

वेतन ना मिलने से MCD स्कूलों के शिक्षक नाराज, स्कूल बंद करने की धमकी

साथ ही स्कूलों के प्राध्यापकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्कूल, मैदान, कार्यालय क्षेत्र के प्रवेश और निकास गेट बंद रहें और कोई भी बाहरी अधिकारियों से अनुमति लिये बिना परिसर में प्रवेश नहीं कर पाए. पत्र में कहा गया कि स्कूल की दीवार और ऊंची करने की जरूरत पर या इसकी मरम्मत की जरूरत पर संबंधित प्रधानाध्यापक अपने क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कार्यालय से संपर्क करें और काम शीघ्रता से पूरा कराएं.

Advertisement

दिल्ली में बंद होंगे 3 हजार बजट स्कूल, 30 हजार शिक्षकों की जाएगी जॉब

दिल्ली सरकार ने स्कूलों को 117 सूत्री चेकलिस्ट जारी की, जिसका उद्देश्य उनके परिसरों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस सूची में शौचालय से लेकर साइबर सुरक्षा तक सबकुछ शामिल है. गुडगांव के एक स्कूल में एक छात्र की बर्बर हत्या और दिल्ली में एक स्कूल अटेंडेंट द्वारा नाबालिग लड़की के बलात्कार की घटनाओं के बीच यह चेकलिस्ट तैयार की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement