Advertisement

पेंटिंग के शौक ने बदली जिंदगी, ऐसे शुरू किया खुद का बिजनेस

मल्लिका ने अपनी एक आंटी की बुक शॉप के कोने में अपना काम करना शुरू किया था. जानें- फिर कैसे आगे बढ़ा बिजनेस...

मल्लिका केजरीवाल (फोटो: फेसबुक) मल्लिका केजरीवाल (फोटो: फेसबुक)
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

15 साल की उम्र एक लड़की ने गौतम बुद्ध की एक पेंटिंग बनाई थी और उस पेंटिंग के उसे पैसे भी मिले. जिसके बाद उसे एहसास हो गया कि उनकी पेंटिंग में रूचि है और आगे और भी अच्छी पेटिंग्स बना सकती है.

हम बात कर रहे हैं मल्लिका केजरीवाल की जिसने अपनी मेहनत के दम पर अपना खुद का बिजनेस खोल लिया है. मल्लिका ने मुंबई के सोफिया कॉलेज से कमर्शियल आर्ट में ग्रेजुएट की. जिसके बाद मन बना लिया था कि वह ग्राफिक डिजाइनिंग की फील्ड में ही अपना आगे का करियर बनाएंगी. बात दें, आज उन्होंने 'द डिजाइन बे स्टूडियो' की कंपनी बनाई है. आज उनकी ये कंपनी कई बड़े-बड़े क्लाइंट्स के लिए डिजाइनिंग का काम करती है. 

Advertisement

CAT में 98.01 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले ने खोला ढाबा, ऐसे कर रहा है कमाई

ऐसे हुई शुरुआत

मल्लिका ने बताया धीरे-धीरे पेंटिंग्स का शौक आगे बढ़ने लगा और फिर अच्छे पैसे भी मिलने भी लगे. जिसके बाद मेरे माता-पिता ने मुझे सपोर्ट करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा उस वक्त मैंने मन बना लिया कि मैं खुद का बिजनेस ही शुरू करूंगी.  क्योंकि मैं पेटिग्स की वजह से बेहतरीन डिजाइन बनाना सीख गई थी.

IIT पास ये दो छात्र छत पर सब्जियां उगाकर कर रहे हैं मोटी कमाई

ये था पहला क्लाइंट

मल्लिका की मां एक डॉक्टर हैं. जब मल्लिका अपने कॉलेज में थीं तो उनकी मां ने उनसे कहा कि वह क्लीनिक के लिए एक लोगो डिजाइन कर दें. बस ये वो वक्त था जब उनकी एक आंत्रप्रन्योर बनने की कहानी शुरू हो गई. उन्होंने बताया पहला क्लाइंट एक ऐसा व्यक्ति था जो अपना इलाज करवाने के लिए मेरी मां के क्लीनिक में आया था. उसने मुझसे अपनी कंपनी के ब्रोशर्स और कार्ड्स डिजाइन करने को कहे थे.

Advertisement

फिर क्या था इसके बाद मल्लिका का सफर शुरू हो गया. कॉलेज के दौरान उनके पास 6 क्लाइंट्स हो गए थे. बाद में क्लाइंट्स की संख्या बढ़ती गई. जिसके बाद उन्होंने ये बिजनेस गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. बता दें,  मल्लिका ने अपनी एक आंटी की बुक शॉप के कोने में अपना काम करना शुरू कर दिया. जिसके बाद दुकान में ही ऑफिस बना लिया. उनके साथ उनकी टीम भी काम करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement