Advertisement

दशहरा पर बंगाल में 'त्रिशूल दीक्षा' करेंगे VHP-बजरंग दल

वीएचपी और बजरंग दल दोनों इस दशहरे के दौरान त्रिशूल दीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि आरएसएस हर विजयदशमी को शस्त्रपूजा करती है, लेकिन इस बार त्रिशूल की भी पूजा की जाएगी.

फिर होगी बंगाल में आर-पार? फिर होगी बंगाल में आर-पार?
मोहित ग्रोवर
  • कोलकाता,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार और बीजेपी-आरएसएस के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. अब इसका असर कई अन्य हिंदू संगठनों पर भी दिख रहा है. आने वाले दशहरे के त्योहार के दौरान तृणमूल कांग्रेस और VHP-बजरंग दल में भिड़ंत दिख सकती है.

वीएचपी और बजरंग दल दोनों इस दशहरे के दौरान त्रिशूल दीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि आरएसएस हर विजयदशमी को शस्त्रपूजा करती है, लेकिन इस बार त्रिशूल की पूजा की जाएगी. बंगाल में VHP के मीडिया इनचार्ज सोरिश मुखर्जी ने कहा कि त्रिशूल दीक्षा बंगाल के हर जिले में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

मेल टुडे की खबर के अनुसार, अभी इस योजना पर विस्तार से काम चल रहा है. VHP नेता ने कहा कि ऐसा करने से हमारा मकसद है कि हमारे युवा गाय को कटने से बचा सकें और बंगाल की रक्षा कर सकें. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में जिस तरह के माहौल है उसमें हिंदू असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

आपको बता दें कि ममता सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन को 6 दिनों तक ही करने को कहा था. ममता बनर्जी ने कहा था कि "विजय दशमी के दिन शाम 6 बजे तक ही मूर्ति विसर्जन किए जाएंगे क्योंकि उसके बाद मोहर्रम के जुलूस निकलेंगे. अगर ये दोनों चीजें एक साथ होंगी, तो समस्या खड़ी हो सकती है. मैं इस मामले में आप सभी का सहयोग चाहती हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement