Advertisement

STF ने नरभक्षी बाघ को मार गिराया

नीलगिरी के पास देवशाला में शनिवार को एसटीएफ ने एक नरभक्षी बाघ को मार गिराया. बाघ ने पिछले कई दिनों से दहशत फैला रखी थी. झारखंड के एक एस्टेट वर्कर माबु बोरा ने उसे गोली मारी.

बाघ के हमले में 2 घायल बाघ के हमले में 2 घायल
अंजलि कर्मकार
  • देवशाला,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

नीलगिरी के पास देवशाला में शनिवार को एसटीएफ ने एक नरभक्षी बाघ को मार गिराया. बाघ ने पिछले कई दिनों से दहशत फैला रखी थी. झारखंड के एक एस्टेट वर्कर माबु बोरा ने उसे गोली मारी.

ऐसे बिछाया था जाल
बाघ को जाल में फंसाने के लिए एक गाय को पेड़ से बांधा गया था, ताकि बाघ अपने शिकार के लिए वहां आए और जाल में फंस जाए. हालांकि, पहला निशाना चूकने के कारण प्लान फेल हो गया. बाघ ने गाय का शिकार कर लिया और एसटीएफ पर हमले की कोशिश करने लगा.

Advertisement

अपनी जान बचाने के लिए चलाई गोली
अपनी जान बचाने के लिए एसटीएफ के जवीनों ने बाघ को गोली मार दी. बाघ के हमले में एसटीएफ के एक जवान और आर्म्ड रिजर्व पुलिस के एक सदस्य जख्मी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए केरल भेजा गया है.

पर्यावरणविदों ने जताई आपत्ति
इस मामले को लेकर पर्यावरणविदों ने आपत्ति जताई है. उनके मुताबिक, एसटीएफ को बाघ को जिंदा पकड़ने की पूरी कोशिश करनी चाहिए थी, क्योंकि बाघों की जनसंख्या संकट में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement