Advertisement

इसी सप्ताह सीएम आवास खाली कर देंगे मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आखिरकार मुख्यमंत्री आवास खाली करने जा रहे हैं. मांझी एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास 1 अणे मार्ग खाली कर देंगे. इसका ऐलान जीतनराम मांझी के करीबी और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने आजतक से बातचीत में किया.

जीतनराम मांझी (फाइल फोटो) जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आखिरकार मुख्यमंत्री आवास खाली करने जा रहे हैं. मांझी एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास 1 अणे मार्ग खाली कर देंगे. इसका ऐलान जीतनराम मांझी के करीबी और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने आजतक से बातचीत में किया.

मकान पर था विवाद
मांझी के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद से ही सीएम आवास खाली करने को लेकर ये विवाद चल रहा था और ये हाल में तब बढ गया जब सीएम आवास में मौजूद आम और लीची के पेड़ों पर सरकार की ओर से पहरे बिठा दिए गए थे. मांझी बुधवार को दिल्ली जा रहे हैं और दिल्ली से लौटते ही वो मुख्यमंत्री का आवास खाली कर स्ट्रैड रोड स्थित अपने पुराने मकान में वापस लौट जाऐंगे जिसमें वो बतौर मंत्री रहते थे.

Advertisement

नीतीश मिश्रा ने मांझी की ओर से मकान खाली करने का ऐलान करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भेदभाव किया जा रहा है. पुराने मकान को रहने लायक नहीं बनाया गया है जबकि दिल्ली जाने पर बिहार निवास में पूर्व मुख्यमंत्री के कमरे की बजाए उन्हे विधायकों वाला कमरा दिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement