Advertisement

राहुल की मेहनत के कायल हुए मनमोहन, कहा- मिलेगा जीत का ताज

सिंह ने कहा कि राजनीति एक ऐसा पेशा है जिसमें कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता और कोई व्यक्ति इसमें सिर्फ प्रयास ही कर सकता है.

मनमोहन सिंह के साथ राहुल गांधी (फाइल फोटो) मनमोहन सिंह के साथ राहुल गांधी (फाइल फोटो)
जावेद अख़्तर
  • कोच्चि ,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जबकि गुजरात में अगले महीने वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी की तरफ जी-तोड़ मेहनत देखने को मिली है. गुजरात में अब भी प्रचार जोरों पर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पूरे दम-खम के साथ मैदान में हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव की तैयारियों के लिए 'कड़ी मेहनत' करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी इन चुनावों में विजयी होगी.

Advertisement

सिंह ने कहा कि राजनीति एक ऐसा पेशा है जिसमें कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता और कोई व्यक्ति इसमें सिर्फ प्रयास ही कर सकता है.

जीत की उम्मीद जताई

मनमोहन सिंह ने हिमाचल प्रदेश और बीजेपी शासित गुजरात में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं पर एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरा मानना है कि हमारे उपाध्यक्ष राहुल गांधी बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि उनकी कोशिशों को जीत का ताज मिलेगा. राजनीति एक ऐसा पेशा है जिसके बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता. किसी को कुछ पता नहीं होता. व्यक्ति केवल प्रयास करता है.'

मनमोहन सिंह ने ये भी कहा कि वह यह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि क्या जीएसटी को लागू करने और नोटबंदी के फैसले के फैसले के खिलाफ लोगों का गुस्सा चुनाव में भी दिखाई देगा या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement