Advertisement

मजबूत इरादों ने दी सपनों को उड़ान...

सपनों को पूरा करने के लिए मजबूत इरादों को सख्‍त जरूरत होती है क्‍योंकि कोई भी रास्‍ता अपनेआप नहीं बन जाता है. ऐसी ही कहानी है फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही कोमल की.

Happy Girl Happy Girl

हमारी छोटी-छोटी आंखे बड़े-बड़े सपने कब और कैसे देख लेती हैं, ये कभी पता नहीं चलता. इन सपनों को देखने के बाद दिल और दिमाग में शुरू होती है जद्दोजहद.

ऐसा ही एक सपना मेरी आंखों ने फैशन डिजाइनर बनने का देखा था. मेरा नाम कोमल पांडे है और यह बात उस समय की है जब मैं मुंबई शहर में अपनी पढ़ाई कर रही थी. पढ़ाई के दौरान ही दिल में इरादा कर लिया था कि फैशन की दुनिया में अपना एक मुकाम बनाना है. इस सपने को पूरा करने का वक्‍त भी आया, लेकिन तभी पापा का ट्रांसफर दिलवालों के शहर दिल्‍ली में हो गया.

Advertisement

बेशक ये शहर मुझे पसंद था लेकिन मेरे सपनों की गली यहां से नहीं गुजरती थी. फिर शुरू हुई मां-पापा को मनाने की जुगत, लेकिन इसमें कामयाब मैं नहीं हो सकी. आखिरकार दिल्‍ली आना प़डा लेकिन जो सपना मैंने देखा था, वह मेरे साथ मुंबई से दिल्‍ली आ गया.

यहां आकर जब मैंने पापा से बात की तो जवाब यही मिला कि क्‍या जरूरत है फैशन की दुनिया में मुकाम बनाने की, अगर बहुत ज्‍यादा इच्‍छा है तो कोई घर बैठे कोर्स कर लो. इस जवाब से मैं उदास हुई थी लेकिन इरादे पहले से ज्‍यादा मजबूत हो गए थे.

मैंने अपनी जॉब शुरू की और पूरे साल की सैलरी से बचत करते हुए मैंने फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में अपना एडमिशन लिया. मां-पापा हैरान थे लेकिन मेरी मेहनत को देखकर इस बार वे मुझे रोक नहीं सके. दूसरी चीज जो मेरे दिमाग में थी कि जहां एडमिशन लिया, यह वो जगह नहीं थी जहां से ट्रेनिंग लेने के मैंने सपने देखे थे. लेकिन आसमां पाने के लिए जमीन तो चाहिए होती है, तो बस ये वही जमीन थी.

Advertisement

मैंने अब पहले सेमेस्‍टर की पढ़ाई पूरी कर ली है और अपने सपने को पूरा करने में लगी हूं. बस यही नहीं अाज भी दिल में इरादा पूरा है कि एक दिन जिस सपनों के शहर ने मुझे जाते हुए रोका नहीं था, एक दिन वही मुझे बुलाएगा और मेरे मां-पापा भी रैंप पर मेरे हुनर के रंगों को देखेंगे.

आप भी हमारे साथ अपने अनुभव aajtak.education@gmail.com पर भेज सकते हैं, जिन्‍हें हम अपनी वेबसाइट www.aajtak.in/education पर साझा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement