Advertisement

#MannKiBaat: योग दिवस के लिए भी सेल्फी विद डॉटर जैसा प्लान

28 मई को अपने 'मन की बात' में पीएम मोदी ने 21 जून को आने वाले योग दिवस का जिक्र भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 जून को योग दिवस है और योग विश्व को जोड़ने का काम करता है. हमें विश्व से जोड़ता है. योग शरीर मन और बुद्धी को भी जोड़ रहा है.

21 जून योग दिवस 21 जून योग दिवस
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

28 मई को अपने 'मन की बात' में पीएम मोदी ने 21 जून को आने वाले योग दिवस का जिक्र भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 जून को योग दिवस है और योग विश्व को जोड़ने का काम करता है. हमें विश्व से जोड़ता है. योग शरीर मन और बुद्धी को भी जोड़ रहा है.

#MannKiBaat: PM ने किया गांधी को याद, कहा इस बरसात पेड़ लगाएं, पर्यावरण बचाएं

Advertisement

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजकल की लाइफस्टाइल पर फोकस करते हुए क‍हा कि हम देखते हैं कि आजकल लोग सुबह से शाम तक कई दवाएं खाते हैं. छोटी-छोटी परेशानियों के लिए भी दवाओं पर निर्भर होते जा रहे हैं. ऐसे में योग हमें दवाओं से बचाता है. तनावमुक्त जीवन जीने के लिए योग करें. तन मन, आचार विचार से योग शुद्धिकरण करता है.

पीएम ने बताया कि पिछले दिनों कई योग स्पर्धा की घोषणा की गई है. आप उसमें शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि 21 जून 2017 को तीसरा अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में योग दिवस के लिए नरेंद्र मोदी ने सेल्फी विद डॉटर जैसा ही प्लान पेश किया है. मोदी ने कहा कि इस तीसरे योग दिवस पर अपने परिवार की तीन पीढ़ियां के साथ योग करें. तस्वीर लें और उसकी तस्वीर अपलोड करें. तीन पीढ़ी की योग करती तस्वीर कल आज और कल की सुहाने तस्वीर होगी.

Advertisement

'मेहनत से मिलती है सफलता, बोर्ड के नंबर से कुछ नहीं होता'

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं 1 जून से योग पर कुछ पोस्ट करूंगा. 21 जून तक करता रहूंगा. मैं निमंत्रित करता हूं आपको योग से जुड़ने के लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement