Advertisement

गे प्रोफेसर पर बेस्ड फिल्म 'अलीगढ़' के ट्रेलर को मिला 'A' सर्टिफि‍केट

हंसल मेहता की फिल्म 'अलीगढ़' को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफि‍केट से नवाजा है. इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है.

फिल्म 'अलीगढ़' में मनोज बाजपयी और राजकुमार राव फिल्म 'अलीगढ़' में मनोज बाजपयी और राजकुमार राव
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

देश विदेश के कई फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों की सराहना बंटोर चुकी फिल्म अलीगढ़ का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के ट्रेलर को एडल्ट सर्टिफि‍केट से नवाजा है.

बेहतरीन एक्टर मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव स्टारर यस फिल्म को पहले से ही फिल्म की कहानी को लेकर खूब चर्चा में है. गे प्रोफेसर की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म में जाहिर सी बात है कई बोल्ड शब्दों को प्रयोग किया गया है यही वजह है कि सेंसर ने इस फिल्म के ट्रेलर तक को 'A' सर्टिफिकेट दिया है. ट्रेलर में 'Gay' और 'Homosexual' शब्दों का प्रयोग हो सकता है. फिल्म के ट्रेलर की अवधि 2 मिनट 46 सेकेंड है जबकि पूरी फिल्म 2 घंटे 20 मिनट लंबी है. इस फिल्म का ट्रेलर आज शाम 4:30 बजे रिलीज होने जा रहा है. इस बारे में खुद फिल्म में गे प्रोफेसर का किरदार अदा कर रहे मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करके दी है.

Advertisement

फिल्म 'अलीगढ़' असल घटनाओं पर आधारित कहानी है जिसमें जिसमें मनोज बाजपेयी एक गे प्रोफेसर और एक्टर राजकुमार राव एक रिपोर्टर के किरदार में नजर आएंगे. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 26 फरवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement