Advertisement

200 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा शास्त्री पार्क-लोनी पुस्ता रोड : मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा इस पुस्ता रोड के चौड़ीकरण से सीलमपुर, घोडा, करावल नगर, मुस्तफाबाद विधानसभा के लाखों लोगों के साथ-साथ लोनी और बागपत जैसे इलाकों से दिल्ली आने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

कई सालों से पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क, सीलमपुर वजीराबाद ,खजुरी खास, भजनपुरा से होकर जाने वाली पुस्ता रोड पर अधिकतर जगह जाम की समस्या बेहद विकराल रूप धारण करती जा रही है. पूर्वोत्तर दिल्ली के सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि अब पूर्वोत्तर दिल्ली की जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी, क्योंकि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने शास्त्री पार्क से लोनी के पावी गांव के बीच पुस्ता रोड को चौड़ा करने के लिए मंजूरी दे दी है.

Advertisement

तिवारी ने बताया कि इस रोड को चौड़ा करने के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है.

उन्होंने यह भी बताया कि इस रोड को चौड़ा करने के प्रस्ताव और अनुमानित राशि की मंजूरी का फैसला केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी द्वारा बुलाई गई एक बैठक में लिया गया.

गौरतलब है दिल्ली को जाम मुक्त करने के लिए हरदीप पुरी ने दिल्ली में बीजेपी के सातों सांसदों और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को बैठक में बुलाया था, जिसमें मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र में जाम की समस्या उठाते हुए यह प्रस्ताव रखा था, जिसे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने स्वीकार कर लिया.

मनोज तिवारी ने कहा इस पुस्ता रोड के चौड़ीकरण से सीलमपुर, घोडा, करावल नगर, मुस्तफाबाद विधानसभा के लाखों लोगों के साथ-साथ लोनी और बागपत जैसे इलाकों से दिल्ली आने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा.

Advertisement

उन्होंने बताया कि शेष प्रक्रिया को पूरा कर पुस्ता रोड के चौड़ीकरण का काम शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement