Advertisement

बिग बॉस से निकलकर नितिभा संग पार्टी कर रहे हैं मनवीर

इस समय सोशल मीडिया पर मनवीर गुर्जर छाए हुए हैं. सभी ये जानना चाह रहे हैं कि बिग बॉस के घर से निकलर आखिर वे कर क्‍या रहे हैं...

दोस्‍तों के साथ मस्‍ती कर रहे हैं मनवीर गुर्जर दोस्‍तों के साथ मस्‍ती कर रहे हैं मनवीर गुर्जर

बिग बॉस 10 जीतने के बाद मनवीर गुर्जर सेलिब्रेशन के मूड में हैं. उनकी और नितिभा कौल की साथ पार्टी करने की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

यारों के यार हैं मनवीर, इन खूबियों से जीता बिग बॉस 10...

ये तस्‍वीरें नितिभा कौल और मनवीर गुर्जर ने ही सोशल साइट इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं.

 

उनके अलावा बिग बॉस 10 के कंटेस्‍टेंट रहे अन्‍य लोगों ने भी कई तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं. इन फोटोज में नितिभा, मनवीर के अलावा लोपामुद्रा राउत, लोकेश और आकांशा भी दिखाई दिए.

Advertisement

मजेदार बात ये है कि जिन तस्‍वीरों में नितिभा और मनवीर दिखाई दे रहे हैं, लोग उस पर 'कपल' लिखकर कमेंट कर रहे हैं. मनवीर के इंस्‍टाग्राम पर भी उनकी और नितिभा की ही तस्‍वीर, प्रोफाइल पिक के तौर पर लगी है.

मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता, देखें फि‍नाले की पूरी जानकारी

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आगे मनवीर और नितिभा का रिश्‍ता क्‍या मोड़ लेता है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement