ओबामा दौरे के विरोध में माओवादियों ने केरल में रिजॉर्ट पर किया हमला

संदिग्ध माओवादियों ने रविवार को उत्तरी केरल के वायनाड में एक सरकारी पर्यटन रिजॉर्ट पर हमला किया और उसके बाद जंगल में भाग गए. इससे पहले उन्होंने रिजॉर्ट परिसर में तोड़ फोड़ की और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के विरोध में नारे लिखे.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

संदिग्ध माओवादियों ने रविवार को उत्तरी केरल के वायनाड में एक सरकारी पर्यटन रिजॉर्ट पर हमला किया और उसके बाद जंगल में भाग गए. इससे पहले उन्होंने रिजॉर्ट परिसर में तोड़ फोड़ की और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के विरोध में नारे लिखे.

जिला पुलिस अधीक्षक पी. विमलादित्य ने बताया कि केरल पर्यटन विकास निगम के रिजॉर्ट में जबरन घुसे नकाबपोश छह सदस्यीय समूह के पास बंदूकें थीं. यह रिजॉर्ट जंगलों के बीच में स्थित है. माओवादियों ने तड़के हमले के दौरान रिजॉर्ट के कम्प्यूटरों को नुकसान पहुंचाया और स्वागत कक्ष में लगे शीशों को तोड़ दिया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि माओेवादियों ने रिजॉर्ट की दीवारों पर ओबामा के खिलाफ नारे भी लिखे. रिजॉर्ट में मौजूद सुरक्षा कर्मी द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के मुताबिक, 'यह गिरोह तड़के तीन बजे पहुंचा था और केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना में नारे लगा रहा था. स्वागत कक्ष में तोड़ फोड़ करने और जंगल के रास्ते फरार होने से पहले उन्होंने परिसर में माओवादी साहित्य फैला दिया. माओवादी आदिवासियों के अधिकारों और कमजोर वर्ग के आजीविका के परंपरागत साधनों की कीमत पर पर्यटन को बढ़ावा देने की सरकार की नीति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.' विमलादित्य ने बताया कि समूह ने हालांकि रिजॉर्ट में ठहरे पर्यटकों के दो समूहों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

परिसर में बिखेरे गए इश्तहार और माओवादी साहित्य पर भाकपा (माओवादी) पश्चिमी घाट क्षेत्रीय समिति का नाम लिखा था. केरल-कर्नाटक की सीमा पर स्थित घने जंगलों में फरार हुए माओवादी समूह की तलाश में पुलिस ने खोज अभियान शुरू किया है. पिछले साल से अब तक केरल के विभिन्न हिस्सों खासकर पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र पर संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए हमलों में यह ताजा हमला था.

Advertisement

महीने की शुरूआत में कन्नूर जिले में पत्थर तोड़ने की एक निजी इकाई पर एक समूह ने हमला किया था. यह हमला उस वक्त हुआ है जब सरकार ने खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं. खुफिया रिपोर्ट में यह कहा गया था कि माओवादी केरल के पर्वतीय क्षेत्र स्थित वन क्षेत्रों में आदिवासी बस्तियों में चोरी छुपे घुस आए हैं. यह क्षेत्र कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा से सटा क्षेत्र है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement