Advertisement

समुद्री डाकुओं के चंगुल से छूटे संतोष भारत के लिए रवाना, केजरीवाल ने की सुषमा की तारीफ

नाइजीरिया में समुद्री डाकुओं के चंगुल से भारतीय मरीन इंजीनियर संतोष भारद्वाज को रिहा करा लिया गया और वे भारत के लिए रवाना हो गए.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

नाइजीरिया में समुद्री डाकुओं के चंगुल से भारतीय मरीन इंजीनियर संतोष भारद्वाज को रिहा करा लिया गया और वे भारत के लिए रवाना हो गए. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारद्वाज की रिहाई की जानकारी दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भारद्वाज की रिहाई पर सुषमा की ट्वीट कर तारीफ की.

सिंगापुर की एक कंपनी में काम करने वाले मरीन इंजीनियर संतोष भारद्वाज को 26 मार्च को नाइजीरियाई समुद्री डाकुओं ने किडनैप किया था. इसके बाद उनकी पत्नी कंचन भारद्वाज ने अपने पति की रिहाई के लिए विदेश मंत्री से गुहार लगाई थी और सुषमा ने कंचन को मदद का भरोसा दिया था.

Advertisement

पति की रिहाई के बाद कंचन ने सुषमा स्वराज से कहा, 'मुझे आपके मंत्रालय पर पूरा विश्वास था इसलिए मैं पति की रिहाई के लिए 45 दिन तक इंतजार कर सकी. मैं जीवनभर आपकी आभारी रहूंगी. कंचन ने रिहाई की मांग को लेकर खाना छोड़ दिया था और इसके बाद सुषमा ने ट्वीट कर उन्हें कहा था कि बहन आप खाना न छोड़ें, मैं आपके पति को छुड़वाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी.

भारद्वाज की रिहाई पर केजरीवाल ने कहा, 'सुषमा जी बेहतरीन काम कर रही हैं.' अभिनेता अनुपम खेर ने सुषमा स्वराज के ट्वीट पर 'जय हो' लिखकर अपनी खुशी का इजहार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement