Advertisement

जकरबर्ग की फेसबुक पोस्ट, लिखा-मोदी से सीखें सोशल मीडिया का इस्तेमाल

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने दुनिया में मानवता को एक साथ लाने के विषय के बारे में एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र कर बताया है कि हमें प्रधानमंत्री से सोशल मीडिया का उपयोग करना सिखना चाहिए, जानिए और क्या कहा मार्क जकरबर्ग ने.

 PM नरेंद्र मोदी से सीखें सोशल मीडिया का उपयोग: मार्क जकरबर्ग  PM नरेंद्र मोदी से सीखें सोशल मीडिया का उपयोग: मार्क जकरबर्ग
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

Facebook के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने शेयर किए लंबे फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया है. इस पोस्ट में जकरबर्ग ने 'Building Global Community' (वैश्विक समुदाय का निर्माण) विषय के बारे में चर्चा की है.

मार्क जकरबर्ग ने बताया कि कैसे आजकल लोग चुनाव खत्म होने के बाद भी अपने नेता से मुद्दों और रोजमर्रा की जरुरतों के लिए जुड़े रहते हैं. जकरबर्ग ने ये भी बताया कि कैसे सोशल मीडिया जनता को उनके चुने हुए नेताओं के साथ सीधे संपर्क में रहने में मदद करता है. इससे आगे लिखते हुए मार्क जकरबर्ग ने नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों से फेसबुक पर जानकारी साझा करने की सलाह देते हैं ताकि इससे लोगों को सीधे फीडबैक मिल सके.

Advertisement

तैयार हो जाइए, नए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go

मार्क जकरबर्ग द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने वैश्विक राजनीति के बारे में भी लिखा है और उसी दौरान नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है. फेसबुक पोस्ट के उस कटिंग को हम यहां शेयर कर रहे हैं. जिसमें जकरबर्ग ने बताया है कि केन्या में पूरा गांव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ा हुआ है जिसमें उनके प्रतिनिधी भी शामिल हैं. हाल ही में पूरी दुनिया भर में किए कैंपेन में भारत से लेकर इंडोनेशिया और यूरोप से लेकर यूनाइटेड स्टेट तक उन कैंडिडेट्स को हमने जीत दर्ज करते हुए देखा है जो फेसबुक पर सबसे ज्यादा जुड़े रहते हैं.

फेसबुक के सीईओ ने ये भी बताया कि पुराने समय में TV जानकारी पाने का पहला माध्यम हुआ करता था पर 21वीं सदी में सोशल मीडिया ने TV की जगह ले ली है. पीएम मोदी लंबे समय से सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं खासकर फेसबुक से उनका जुड़ाव ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement