Advertisement

विवादित पोस्ट के लिए काटजू ने मांगी माफी, कहा- ‘बिहारियों के लिए दिल में काफी सम्मान’

जस्टिस काटजू ने फेसबुक पर लिखा- मैंने बिहार पर जो टिप्पणी की थी वो मजाक में की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि वह बहुत लोगों को बुरा लगा.

काटजू ने कहा- माफी मांगता हूं काटजू ने कहा- माफी मांगता हूं
अभि‍षेक आनंद/सुजीत झा
  • पटना,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बीते दो दिनों से अपने विवादित पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्केंडेय काटजू ने माफी मांग ली है. जस्टिस काटजू ने बीती रात फेसबुक पर दो पोस्ट लिखकर बिहारवासियों से माफी तो मांगी है, लेकिन शहाबुद्दीन के मामले में बिहार सरकार के रवैये से खिन्न जस्टिस काटजू ने बिहार सरकार से माफी नहीं मांगी है.

Advertisement

जस्टिस काटजू ने फेसबुक पर लिखा- 'मैंने बिहार पर जो टिप्पणी की थी वो मजाक में की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि वह बहुत लोगों को बुरा लगा. इस पोस्ट से अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.' उन्होंने यह भी लिखा कि मेरे दिल में बिहार वासियों के लिए बहुत सम्मान है पर मुझे ठीक से नहीं समझा गया. बिहार ने गौतम बुद्ध, चंद्रगुप्त मौर्य, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरुष पैदा किए हैं.

देशद्रोह का मुकदमा चलाने की हुई थी मांग
इस पोस्ट के बाद जस्टिस काटजू ने फिर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वो बिहारियों से माफी तो मांगते हैं, लेकिन बिहार सरकार से नहीं. इससे पहले जस्टिस काटजू के विवादित पोस्ट को लेकर बिहार में दूसरे दिन भी राजनीति गर्म रही और विभिन्न दलों के नेताओं ने तल्ख तेवर में काटजू के विवादित पोस्ट पर हमला किया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने काटजू के बयान की निंदा करते हुए उनपर देशद्रोह की मुकदमा चलाने की मांग की. वहीं हम पार्टी ने कहा कि न्यायाधीश के पद पर रहे व्यक्ति को बार-बार बिहार के बारे में ऐसा बयान देना बेहद निंदनीय है.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जस्टिस काटजू के विवादित पोस्ट पर उनका नाम लिए बगैर खूब खरी-खोटी सुनायी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काटजू को बिहार का माई-बाप नहीं बनने तक की नसीहत दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement