
चार दिन की लगातार गिरावट देखने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा. बाजार के जानकारों का मानना है कि कारोबारी सत्र में निवेशकों ने पिटाई खा चुके शेयरों की खरीदारी की. इसके अलावा दिन के अंतिम सत्रों में सरकार की तरफ से विदेशी निवेशकों पर विवादास्पद मिनिमम ऑल्टरनेट टैक्स पर सवाल उठाए जाने की खबरों से बाजार का सेंटिमेंट सुधरा है.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 37.27 अंकों की तेजी के साथ 27,549.53 पर और निफ्टी 6.40 अंकों की तेजी के साथ 8,355.85 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.99 अंकों की तेजी के साथ 27,635.25 पर खुला और 37.27 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 27,549.53 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,791.10 के ऊपरी और 27,496.29 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.00 अंकों की तेजी के साथ 8,384.45 पर खुला और 6.40 अंकों या 0.08 फीसदी तेजी के साथ 8,355.85 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,429.50 के ऊपरी और 8,339.75 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट रही। मिडकैप 26.28 अंकों की गिरावट के साथ 11,190.06 पर और स्मॉलकैप 97.09 अंकों की गिरावट के साथ 11,567.64 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों -स्वास्थ्य सेवा (0.79 फीसदी), बैंकिंग (0.68 फीसदी) और वाहन (0.43 फीसदी)- में तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (2.75 फीसदी), रियल्टी (1.44 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.97 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.56 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.27 फीसदी).